scorecardresearch
 

India vs West Indies Playing 11: आज ये खिलाड़ी मचाएगा धमाल... रोहित देंगे वेस्टइंडीज में टेस्ट डेब्यू का मौका?

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. पहला मुकाबला टीम इंडिया ने पारी और 141 रनों से जीता था. इस तरह टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. अब सीरीज जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा इस मजबूत प्लेइंग-11 के साथ उतर सकते हैं...

Advertisement
X
विराट कोहली और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार.
विराट कोहली और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार.

India vs West Indies 2nd Test Playing 11: भारतीय टीम आज (20 जुलाई) से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी. यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. पहले टेस्ट में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू कर धमाकेदार अंदाज में शतकीय पारी खेली थी.

Advertisement

मगर अब दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक नए प्लेयर को डेब्यू का मौका दे सकते हैं. यह खिलाड़ी तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं. पहले टेस्ट में भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट के साथ मैदान में उतरी थी.

मुकेश को मिल सकता है डेब्यू का मौका

यह मैच टीम इंडिया ने पारी और 141 रनों से जीता था. मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (12) और रवींद्र जडेजा (5) ने मिलकर 20 में से 17 विकेट लिए थे. जबकि सिराज को 2 और शार्दुल को 1 विकेट मिला था. उनादकट कोई विकेट नहीं ले सके थे.

ऐसे में यह पूरी संभावना है कि रोहित दूसरे टेस्ट में उनादकट की जगह मुकेश को मौका दे सकते हैं. मौका मिलता है, तो यह मुकेश का इंटरनेशनल क्रिकेट का भी पहला मैच होगा. हालांकि यह भी संभावना है कि भारतीय टीम तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है. ऐसे में उनादकट की जगह अक्षर पटेल को चुना जा सकता है. अक्षर पटेल भारतीय टीम को बैटिंग में भी मजबूत देते हैं.

Advertisement

अगली टेस्ट सीरीज दिसंबर में होनी है

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि यह बड़ा मौका है और उनकी टीम पहले मैच की तरह अपना दबदबा बनाए रखने का प्रयास करेगी.  इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को अब दिसंबर-जनवरी में ही साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट खेलना है. यानी अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों के लिए उस सीरीज की टीम में चयन की दावेदारी पुख्ता करने का यह आखिरी मौका है.

पिछले 18 महीने में पहला टेस्ट खेलते हुए रहाणे ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन डोमिनिका में मौके नहीं मिल सके क्योंकि भारत ने एक पारी में ही बल्लेबाजी की. ऐसी प्रबल संभावना है कि भारतीय टीम फिर एक ही बार बल्लेबाजी करेगी. ऐसे में रहाणे को पूरा फायदा उठाना होगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले श्रेयस अय्यर भी फिट हो जाएंगे.

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट/मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज.

 

Advertisement
Advertisement