scorecardresearch
 

IND Vs WI: विराट ने 'डांस' कर पृथ्वी के डेब्यू का प्रेशर हल्का किया

ऑस्ट्रेलिया के कड़े दौरे से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने हाथ आजमाएगी. पहला टेस्ट राजकोट में गुरुवार से खेला जाएगा. पृथ्वी शॉ को टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिला है.

Advertisement
X
विराट कोहली-पृथ्वी शॉ
विराट कोहली-पृथ्वी शॉ

Advertisement

गुरुवार को पृथ्वी शॉ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने जा रहे हैं. इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने उन्हें दबावमुक्त रखने के लिए भरसक कोशिश की. मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्होंने 'डांस' कर इस नवोदित बल्लेबाज के प्रेशर को हल्का करने की पहल की.

पृथ्वी ने कहा कि कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके पदार्पण से घंटों पहले उनके साथ उनकी मातृभाषा मराठी में बात करने का प्रयास करके उन्हें सहज करने की कोशिश की. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट गुरुवार से राजकोट में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में 18 साल के पृथ्वी को मयंक अग्रवाल पर तरजीह दी गई है. पृथ्वी को इससे पहले इंग्लैंड दौरे के अंतिम दो टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.

Advertisement

विराट-पृथ्वी शॉ का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

पृथ्वी ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि मैदान के बाहर वह काफी मजाकिया व्यक्ति हैं. मैदान पर हम सभी को पता है कि वह कितना कड़ा हैं. मैंने उनसे बात की और उन्होंने कुछ चुटकुले सुनाए, उन्होंने मराठी में बात करने की कोशिश की जो काफी मजाकिया था.’

घरेलू सर्किट में पृथ्वी ने रणजी और दलीप ट्रॉफी में पदार्पण मैचों में शतक जमाए. पृथ्वी की अगवाई में भारतीय अंडर 19 टीम ने विश्व कप भी जीता.

राजकोट टेस्ट आज से, अपनी पिच पर दम दिखाएगा भारत

उन्होंने कहा, ‘मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं, थोड़ा नर्वस हूं, लेकिन जब मैं ड्रेसिंग रूम में आया तो विराट भाई और रवि सर ने कहा कि यहां कोई सीनियर और जूनियर नहीं है और इससे काफी अच्छा लगा.’

पृथ्वी ने कहा, ‘मैं काफी सहज था और सभी ड्रेसिंग रूम में मुझे देखकर खुश थे. हमने अपना पहला अभ्यास सत्र खत्म किया जो काफी अच्छा रहा. मैंने अपने पहले दिन का पूरा लुत्फ उठाया.’

इस बल्लेबाज ने कहा, ‘उन्होंने (कोहली) मेरी मदद की और मुझे सहज महसूस कराया. नेट्स पर जाते हुए मेरी कोई योजना नहीं था. मैं नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए आउट नहीं होना चाहता था. मैंने संजय बांगड़ के साथ थ्रोडाउन सत्र में हिस्सा लिया. अभ्यास में सब कुछ काफी अच्छा रहा.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘रवि सर ने मुझे खेल का लुत्फ उठाने को कहा, उन्होंने कहा कि उस तरह खेलो जैसे रणजी ट्राफी में खेलते हो और इतने वर्षों से जिस तरह तुम खेल रहे हो. टेस्ट मैच में पदार्पण करना शानदार अहसास है.’

पृथ्वी डेब्यू करने वाले 293वें खिलाड़ी होंगे

शॉ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले भारत के 293वें खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले हनुमा विहारी ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में पदार्पण किया था. शॉ ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में शतक से प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक केवल 14 प्रथम श्रेणी मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.72 के औसत से 1418 रन बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement