हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर भारत ने विंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की. भारत की इस जीत में कोहली के अलावा लोकेश राहुल ने भी 62 रनों का योगदान दिया.
कोहली का यह टी-20 में सर्वोच्च स्कोर भी है. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. यह भारत द्वारा टी-20 में हासिल किया गया अभी तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 10 साल पहले वर्ष 2009 में 207 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. इस तरह भारत ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.
टी-20 में भारत द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य
208 विरुद्ध वेस्टइंडीज हैदराबाद 2019
207 विरुद्ध श्रीलंका मोहाली 2009
202 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया राजकोट 2013
199 विरुद्ध इंग्लैंड ब्रिस्टल 2018
198 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2016
इसी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 7 टी-20 मैच जीत चुकी है. दुनिया में किसी भी टीम का यह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बेहतर रिकॉर्ड है. इस मामले में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार टी-20 जीत दर्ज करने वाली टीमें
7 भारत (2018-19)*
5 पाकिस्तान (2016-17)
4 साउथ अफ्रीका (2008-10)
4 श्रीलंका (2009-12)
4 ऑस्ट्रेलिया (2010-12)
4 पाकिस्तान (2017-18)
भारत की वेस्टइंडीज पर लगातार सात टी-20 जीत
1. भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत 5 विकेट से जीता (कोलकाता 4 नवंबर 2018)
2. भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत 71 रनों से जीता (लखनऊ 6 नवंबर 2018)
3. भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत 6 विकेट से जीता (चेन्नई 11 नवंबर 2018)
4. वेस्टइंडीज बनाम भारत: भारत 4 विकेट से जीता (फ्लोरिडा 3 अगस्त 2019)
5. वेस्टइंडीज बनाम भारत: भारत 22 रनों से जीता (फ्लोरिडा 4 अगस्त 2019)
6. वेस्टइंडीज बनाम भारत: भारत 7 विकेट से जीता (गुयाना 6 अगस्त 2019)
7. भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत 6 विकेट से जीता (हैदराबाद 6 दिसंबर 2019)
भारत और वेस्टइंडीज (टी-20 रिकॉर्ड)
1. भारत बनाम वेस्टइंडीज: वेस्टइंडीज 7 विकेट से जीता (लॉर्ड्स- जून 2007)
2. वेस्टइंडीज बनाम भारत: वेस्टइंडीज 14 रन से जीता (किंग्स्टन ओवल- 9 मई 2010)
3. वेस्टइंडीज बनाम भारत: भारत 16 रन से जीता (पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद- 4 जून 2011)
4. भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत 7 विकेट से जीता (ढाका, बांग्लादेश- 23 मार्च 2014)
5. भारत बनाम वेस्टइंडीज: वेस्टइंडीज 7 विकेट से जीता (मुंबई 31 मार्च 2016)
6. वेस्टइंडीज बनाम भारत: वेस्टइंडीज 1 रन से जीता (फ्लोरिडा 27 अगस्त 2016)
7. वेस्टइंडीज बनाम भारत: मैच बेनतीजा (फ्लोरिडा 28 अगस्त 2016)
8. वेस्टइंडीज बनाम भारत: वेस्टइंडीज 9 विकेट से जीता (जमैका 9 जुलाई 2017)
9. भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत 5 विकेट से जीता (कोलकाता 4 नवंबर 2018)
10. भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत 71 रनों से जीता (लखनऊ 6 नवंबर 2018)
11. भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत 6 विकेट से जीता (चेन्नई 11 नवंबर 2018)
12. वेस्टइंडीज बनाम भारत: भारत 4 विकेट से जीता (फ्लोरिडा 3 अगस्त 2019)
13. वेस्टइंडीज बनाम भारत: भारत 22 रनों से जीता (फ्लोरिडा 4 अगस्त 2019)
14. वेस्टइंडीज बनाम भारत: भारत 7 विकेट से जीता (गुयाना 6 अगस्त 2019)
15. भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत 6 विकेट से जीता (हैदराबाद 6 दिसंबर 2019)