scorecardresearch
 

हार्द‍िक एंड कंपनी टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को करेगी नेस्तानाबूद, बनेंगे 5 ऐत‍िहास‍िक रिकॉर्ड, देखें पूरी ल‍िस्ट

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज (3 अगस्त) से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. इस सीरीज में कई रिकॉर्ड बनेंगे. भारत की ओर से इस सीरीज में व्यक्त‍िगत के साथ कई टीम के लिहाज से कई ऐत‍िहास‍िक कारनामे रचे जाएंगे. युजवेंद्र चहल, हार्द‍िक पंड्या, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार कई रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे.

Advertisement
X
Team India T20 Captain Hardik Pandya (BCCI)
Team India T20 Captain Hardik Pandya (BCCI)

Team India T20 Records Vs west Indies: भारत और  वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (3 अगस्त) टारोबा में होगा. वेस्टइंडीज को टेस्ट और वनडे सीरीज में हराने के बाद टीम इंडिया चाहेगी कि टी20 में भी विनिंग मोमेंटम जारी रहे . इस सीरीज में कई व्यक्त‍िगत रिकॉर्ड बनेंगे, वहीं टीम इंडिया भी कई ऐत‍िहास‍िक कारनामे अपने नाम करेगी. 

Advertisement

3 अगस्त को खेला जाने वाला टीम इंडिया का यह 200वां इंटरनेशनल टी20 मैच होगा. भारत से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल केवल पाकिस्तान (223 मैच) ने खेले हैं. टीम इंडिया ने अब तक खेले गए अपने 199 मैचों में से 127 में विजय प्राप्त की है, 63 में हार मिली है, 4 मैच टाई तो 5 में कोई नतीजा नहीं निकला है. तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले न्यूजीलैंड (193) ने खेले हैं. 

वैसे टेस्ट और वनडे के साथ टी20 फॉर्मेट में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया  फ्रंटफुट पर द‍िख रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई हैं. इनमें से भारतीय टीम ने 6 सीरीज जीतीं, जबकि 2 में उसे हार मिली है. भारत के खिलाफ कैरिबियाई टीम ने 2016 और 2017 में लगातार 2 सीरीज जीती थीं. उसके बाद से टीम इंडिया ने लगातार वेस्टइंडीज को 5 टी20 सीरीज में करारी मात दी है.  इस बार भी हार्द‍िक पंड्या के नेतृत्व में यदि टीम जीतती है, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में यह लगातार छठी जीत होगी. 

Advertisement

सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल मैचों में स्ट्राइक रेट 175.76 है. जो उन सभी बल्लेबाजों से ज्यादा है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में कम से कम 250 गेंदों का सामना किया हो. ऐसे में इस रिकॉर्ड को और सुधारने का मौका सूर्या के पास होगा. जेसन होल्डर के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 53 विकेट हैं. इस तरह वो सैमुअल बद्री (54) से पीछे हैं. दो विकेट लेते ही वह बद्री को पछाड़ देंगे. वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो 78 व‍िकेट के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं. 

भारत और वेस्टइंडीज की टी20 सीरीज में बनेंगे ये रिकॉर्ड 

- हार्दिक पंड्या टी20 क्रिकेट में 150 विकेट लेने से 2 विकेट पीछे हैं. वह चाहेंगे कि 4000 से अधिक टी20 रन और 150 प्लस विकेट का 'डबल' हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएं.  

-युजवेंद्र चहल T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट से 9 विकेट दूर हैं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष ख‍िलाड़ी होंगे.
 
-अर्शदीप सिंह टी20 में 50 विकेट लेने से 9 विकेट पीछे हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि युजवेंद्र चहल (91) भुवनेश्वर कुमार (90), रव‍िचंद्रन अश्वि‍न (72), जसप्रीत बुमराह (70), हार्दिक पंड्या (69), रवींद्र जडेजा (51) ने हास‍िल की है. 

-कुलदीप यादव T20 इंटरशेनल मैचों में 50 विकेट (28 मैच) लेने से 4 विकेट दूर हैं. कुलदीप के पास सबसे तेज 50 T20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय बनने का भी मौका है. वैसे यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम हैं. उन्होंने 34 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है. 

- संजू सैमसन टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने से 21 रन पीछे हैं. अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय होंगे.
 
- अक्षर पटेल टी20 क्रिकेट में 2500 रन पूरे करने से 80 रन पीछे हैं. यदि पटेल ऐसा कर लेते हैं, तो वह जडेजा के बाद 2500 टी20 रन और 150 या अधिक विकेट लेने वाले दूसरे क्रिकेटर होंगे. 

-360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव टी20 में 2000 रन बनाने से 325 रन दूर हैं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली (4008), रोहित शर्मा (3853), केएल राहुल (2265) के बाद चौथे ख‍िलाड़ी होंगे. 

Advertisement

भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज 

कुल सीरीज: 8
भारत जीता: 6
विंडीज जीता: 2

भारत और वेस्टइंडीज बीच टी20 मैचों में हेड-टु-हेड

कुल टी20 मैच: 25
भारत जीता: 17
विंडीज जीता: 7
बेनतीजा: 1

टी20 सीरीज के लिए भारत- वेस्टइंडीज की टीमें

वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ भारतीय टी20 टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

भारत के ख‍िलाफ वेस्टइंडीज टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस.
 

 

Advertisement
Advertisement