scorecardresearch
 

India vs West Indies T20: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, वेस्टइंडीज दौरे से पहले ही ये धाकड़ ख‍िलाड़ी इंजर्ड

IND vs WI T20 Avesh Khan Injury: टीम इंडिया के फैन्स के लिए बैड न्यूज है. वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया में शामिल किए गए तेज गेंदबाज आवेश खान चोटिल हो गए हैं. आवेश खान दलीप ट्रॉफी के मैच के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे.

Advertisement
X
Avesh Khan injured in Duleep Trophy 2023 Match (Credit: AP/ File Photo)
Avesh Khan injured in Duleep Trophy 2023 Match (Credit: AP/ File Photo)

Team India Cricketer Avesh Khan Injured: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के टी20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में कई युवा ख‍िलाड़‍ियों को जगह मिली है, लेकिन टीम इंडिया की घोषणा के बाद एक बैड न्यूज आई है.

Advertisement

वेस्टइंडीज दौरे के लिए पांच मैचों की टी20 सीरीज में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान अब इंजर्ड हो गए हैं. दलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन से खेलने वाले आवेश मैच के पहले दिन रिंकू सिंह से टकरा गए. इसके बाद वह दूसरे दिन वह फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे. 

दलीप ट्रॉफी में इन दिनों सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच सेमीफाइनल बेंगलुरु के अलूर में हो रहा है. इस मैच के पहले दिन (5 जुलाई) को फील्डिंग के दौरान आवेश खान रिंकू सिंह से टकरा गए. इससे आवेश खान अपना दायां कंधा इंजर्ड कर बैठे. इसके बाद आवेश पहले दिन मैदान में नजर नहीं आए. आवेश खान ने इंजर्ड होने से पहले मैच में 11 ओवर में 26 रन देकर हेत पटेल का एक विकेट झटका.

आवेश खान की चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में अभी BCCI की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. यदि चोट ज्यादा गंभीर हुई तो वह वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ दौरे से बाहर भी हो सकते हैं. 

Advertisement

आवेश खान का कर‍ियर

आवेश खान ने टीम इंडिया की ओर से 5 वनडे खेले हैं. वहीं 15 टी-20 में उन्होंने 13 विकेट ल‍िए हैं. 37 फर्स्ट क्लास मैचों में आवेश ने 148 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं लिस्ट एक 33 मुकाबलों में उनके नाम 32 विकेट हैं. आवेश ने IPL में अब तक कुल 47 मैच खेले हैं, यहां उनके नाम 55 विकेट हैं. 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका 
दूसरा टेस्ट मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन 
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन 
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन 
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन 
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन 
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना 
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना 
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा 
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

 

 

Advertisement
Advertisement