scorecardresearch
 

IND vs WI, Ishan Kishan: पहले मुकाबले में रंग में नहीं दिखे ईशान किशन, मैच के बाद कप्तान रोहित ने दिए टिप्स

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहला टी-20 मुकाबला खत्म होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज और टी-20 सीरीज में बतौर ओपनर खेल रहे ईशान किशन से लंबी बातचीत करते नजर आए.

Advertisement
X
Rohit sharma and Ishan Kishan (Twitter)
Rohit sharma and Ishan Kishan (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले टी-20 में ईशान किशन ने किया संघर्ष
  • 42 गेंदों में खेली 35 रनों की पारी
  • कप्तान रोहित ने 19 गेंदों में जड़े 4 चौके, 3 छक्के

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात देकर 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में विजयी आगाज किया है. टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-0 से जीतने के बाद टी-20 में भी अपना शानदार खेल जारी रखा. पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 19 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के के साथ 40 रन बनाए, वहीं उनके ओपनिंग जोड़ीदार ईशान किशन को अपने 35 रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा. 

Advertisement

अपने रंग में नहीं दिखे किशन

ईडन गार्डन्स में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 42 गेंदों में 35 रन बनाए. इस पूरी पारी के दौरान किशन रन निकालने के लिए संघर्ष करते नजर आए. इस पारी से कप्तान रोहित भी खासे नाराज दिखे. रोहित शर्मा ने मैच खत्म हो जाने के बाद ईशान किशन से लंबी बातचीत की. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 7 ओवरों में 64 रनों की साझेदारी की, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान कप्तान रोहित का ही था. रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईशान किशन पर खुलकर बात की. 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन की बल्लेबाजी को लेकर कहा, 'मैं उनसे लंबे समय से बात कर रहा हूं, जब वह बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी खेलते थे. धीमी पिच पर उन्हें शॉट खेलने में परेशानी हुई. मैं बातचीत के दौरान उनका आत्विश्वास बढ़ाने कि कोशिश कर रहा था, जिससे वह आने वाले मुकाबलों में अगर ऐसी परिस्थिति में फंसे तब बीच-बीच में बाउंड्री निकालकर अपने पर से दबाव हटा सकें. किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 गेंदों में सिर्फ 4 चौके लगाए. 

Advertisement

हाल ही में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा है, ईशान किशन के पास शानदार वापसी का माद्दा है. रोहित शर्मा ने कहा कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी नए हैं, ऐसे में जब कोई भी भारत के लिए खेलता है... दबाव रहता है. यह उनकी जिम्मेदारी है कि जब कोई खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो उसे रोहित सहज महसूस करवाएं. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 18 फरवरी को खेला जाना है. 

 

Advertisement
Advertisement