भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कोलकाता में पहला टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का मिशन वर्ल्डकप शुरू हुआ है, तो इस मैच में रवि बिश्नोई को डेब्यू का मौका भी मिला है.
हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन के बाद ये पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में शामिल सभी खिलाड़ी आईपीएल में किसी ना किसी टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में अगर उनकी आईपीएल सैलरी को जानना भी दिलचस्प हो जाता है.
1. रोहित शर्मा - 16 करोड़
2. ईशान किशन – 15.25 करोड़
3. विराट कोहली – 15 करोड़
4. सूर्यकुमार यादव – 8 करोड़
5. ऋषभ पंत – 16 करोड़
6. वेंकटेश अय्यर – 8 करोड़
7. दीपक चाहर – 14 करोड़
8. भुवनेश्वर कुमार – 4.2 करोड़
9. हर्षल पटेल – 10.75 करोड़
10. रवि बिश्नोई – 4 करोड़
11. युजवेंद्र चहल – 6.5 करोड़
अगर वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11 की बात करें तो इस टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल की टीमों का हिस्सा हैं और इस बार उनपर ऑक्शन में जमकर पैसा भी बरसा है.
1. ब्रैंडन किंग – आईपीएल में नहीं
2. काइल मेयर्स – 50 लाख
3. निकोलस पूरन – 10.75 करोड़
4. रॉवमैन पावेल – 2.8 करोड़
5. कायरन पोलार्ड – 6 करोड़
6. रॉस्टन चेज़ – आईपीएल में नहीं
7. रोमारियो शेफर्ड – 7.75 करोड़
8. एकेल हुसैन - आईपीएल में नहीं
9. ओडिएन स्मिथ – 6 करोड़
10. फैबिएन एलेन – 75 लाख
11. शेल्डन कॉटरेल - आईपीएल में नहीं
आपको बता दें कि हाल ही में आईपीएल का मेगा ऑक्शन खत्म हुआ है जो बेंगलुरु में दो दिन तक चला था. इस सीजन में ईशान किशन 15.25 करोड़ के साथ सबसे महंगे प्लेयर साबित हुए हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये देकर खरीदा था.