Nicholas Pooran Fine IND vs WI Match: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं. रविवार (6 अगस्त) को खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसी जीत के साथ वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से शानदार बढ़त बना ली. अब तीसरा मुकाबला 8 अगस्त को गुयाना में ही खेला जाएगा.
दूसरे मैच में विंडीज टीम की जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे थे, जिन्होंने आतिशी अंदाज में फिफ्टी लगाई थी. मगर उन्होंने मैच के दौरान एक गलती कर दी थी, जिसके कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन्हें सजा दी है.
पूरन ने मैच में की थी अंपायर से बहस
दरअसल, पूरन ने मैच के दौरान अंपायर से बहस की थी. इसको लेकर आईसीसी ने उन्हें दोषी माना है और मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. पूरन ने खिलाड़ियों और खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन किया, जो एक इंटरनेशनल मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना से संबंधित है.
यह वाकया मैच में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान चौथे ओवर में हुआ था. तब तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बॉल पर काइल मेयर्स LBW आउट हुए थे. इस पर मेयर्स ने DRS लिया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी रीव्यू के बाद भी पूरन को आउट दिया. तब नॉन स्ट्राइक पर खड़े पूरन काफी नाखुश दिखाई दिए थे. वो मैच में ही अंपायर से बहस करने लगे थे.
West Indies batter has been penalized for flouting ICC Code of Coduct during the second T20I against India 👀
— ICC (@ICC) August 7, 2023
Details 👇https://t.co/K2BzL2lIZA
वेस्टइंडीज ने 8 विकेट गंवाकर मैच जीता
बता दें कि दूसरा मैच गुयाना में खेला गया. इसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे. तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों पर 51 रन बनाए. यह उनकी इंटरनेशनल करियर में पहली फिफ्टी रही. उनके अलावा ईशान किशन ने 27 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 24 रन बनाए. विंडीज के लिए अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए.
153 रनों के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज टीम 8 विकेट पर 155 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए निकोलस पूरन ने 40 गेंदों पर सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 22 और रोवमैन पॉवेल ने 21 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए कप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 19 रन देकर 2 विकेट निकाले. अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली.