scorecardresearch
 

Virat Kohli And Rohit Sharma: कोहली-रोहित के बगैर मुश्किल है टीम इंडिया की डगर, पहले टी20 मैच ने दिए संकेत

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में चार रन से हार का सामना करना पड़ा. इस टी20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है. पहले टी20 मैच में दोनों की कमी भारतीय टीम को साफ खलती दिखी.

Advertisement
X
Kohli and Rohit (@Getty Images)
Kohli and Rohit (@Getty Images)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने हार के साथ शुरुआत की. 03 अगस्त (गुरुवार) को तारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हार्दिक ब्रिगेड को मेजबानों ने 4 रन से हरा दिया. मुकाबले टीम इंडिया को जीत के लिए 150 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त (रविवार) को गुयाना में खेला जाएगा.

Advertisement

मुकाबले में भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह उसके बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा. डेब्यू मुकाबला खेल रहे तिलक वर्मा को छोड़कर कोई बल्लेबाज 25 रनों का आंकड़ा भी नहीं टच कर सका. ओपनर बैटर्स ईशान किशन और शुभमन गिल आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में पवेलियन चलते बने. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. जबकि सूर्यकुमार यादव की वनडे वाली खराब फॉर्म पहले टी20 में भी बरकरार रही.

मैच में एक समय तो भारतीय टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 37 रन बनाने थे और उस वक्त सैमसन के साथ हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे. ऐसा लग रहा था कि भारत यहां से मैच जीत सकता है, लेकिन 16वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर पहले हार्दिक बोल्ड हुए और फिर संजू को काइल मेयर्स ने रनआउट कर दिया. इसके बाद अक्षर पटेल समेत बाकी बल्लेबाजों का हाल भी कुछ खास नहीं रहा और भारतीय टीम जीत से कुछ कदम दूर रह गई.

Advertisement

उधार के बैट से खेले, खुद का घर भी नहीं... कौन हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा?

इस टी20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है. ऐसे में पहले टी20 मैच में दोनों की कमी भारतीय टीम को साफ खलती दिखी और उसके बल्लेबाज प्रेशर में बिखर गए. कोहली तीसरे/चौथे पोजीशन पर टीम को स्थायित्व प्रदान करते हैं, वहीं रोहित शर्मा शुरुआती ओवरों में ताबड़तोड़ स्ट्रोक्स लगाने में माहिर हैं. कोहली की ये भी खासियत है कि वह क्रीज पर सेट होने के बाद अपना विकेट आसानी से नहीं फेंकते और भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाते हैं. पहले टी20 में भारत को ना तो ताबड़तोड़ शुरुआत मिल पाई, ना ही संजू या हार्दिक जैसे बल्लेबाज भारत के लिए मैच फिनिश करने में नाकाम रहे.

कोहली-रोहित युवा खिलाड़ियों में भरते हैं जोश

किंग कोहली और रोहित अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने से भी नहीं चूकते. साथ ही वह फील्डिंग के दौरान भी प्लेयर्स में जोश भरने का काम करते हैं. वनडे सीरीज के दौरान भी विराट कोहली और रोहित शर्मा को रेस्ट देना भारत को पड़ा था और वेस्टइंडीज ने उसे दूसरे वनडे मुकाबले में हरा दिया था. कोहली और रोहित अब एशिया कप 2023 के लिए टीम में वापस लौटेंगे, ऐसे में भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी के चार टी20 मुकाबले आसान नहीं रहने वाले हैं. वेस्टइंडीज की टीम भी टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने को उत्सुक है. पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल करके इस बात के संकेत दे दिए हैं.

Advertisement

हार्दिक की कप्तानी का टेस्ट होना बाकी

देखा जाए तो रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले साल के वर्ल्ड कप के बाद एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड, श्रीलंका जैसी टीमों से भी सबसे छोटे फॉर्मेट में मुकाबले खेले हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड ने अपना फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड नहीं उतारा था, वहीं श्रीलंका की टीम अब पहले के मुकाबले काफी कमजोर हो चुकी है. हार्दिक ने अबतकी अपनी कप्तानी में भारत को 12 में से आठ टी20 मुकाबले जिताए हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ उनकी कप्तानी का टेस्ट होना बाकी है.

32 रन और 5 विकेट... वेस्टइंडीज में ऐसे हुई टीम इंडिया की फजीहत, जीता मैच गंवाया

मुकाबले की बात करें तो कप्तान रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज लिए उपयोगी पारियां खेलीं. पॉवेल ने तीन चौके और इतने ही छक्के की मदद से 32 गेंदों पर 48 रन बनाए, वहीं पूरन ने 41 रनों की पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए. टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे. रोमारियो शेफर्ड, ओबेड मैकॉय और जेसन होल्डर ने मेजबान टीम के लिए दो-दो विकेट लिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement