scorecardresearch
 

IND vs WI T20 Series: टीम इंडिया को नहीं मिल रहा अमेरिका का वीजा, आखिरी दो मुकाबले को लेकर सस्पेंस बढ़ा

टीम इंडिया और विंडीज के बीच फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज सीरीज खेली जा रही है. इस दौरान दोनोें टीमों के बीच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में आखिरी दो टी20 मैच खेलने हैं जिसे लेकर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों टीमों को अमेरिका का वीजा नहीं मिला है.

Advertisement
X
Team India (AP)
Team India (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहा भारत
  • फ्लोरिडा में होने हैं आखिरी दो टी20 मैच

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज सीरीज खेल रही है. खास बात यह है कि इस सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में खेले जाने हैं जिसे लेकर अब अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं. वीजा दिक्कतों के कारण अब कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड इन्हें अपनी सरजमीं पर कराने की ही सोच रहा है.

Advertisement

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार दोनों टीमों को अमेरिका का वीजा नहीं मिला है, जिससे क्रिकेट वेस्टइंडीज को वैकल्पिक योजना बनानी पड़ी है. ये दोनों मैच छह और सात अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने हैं, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार भारत और वेस्टइंडीज टीम के कई सदस्यों को अमेरिका का वीजा नहीं मिला है.

मामले को सुलझाने का हो रहा प्रयास

एक सूत्र ने बताया, 'वीजा मसले को सुलझाने के उपाय किए जा रहे हैं. ये मैच वेस्टइंडीज में भी हो सकते हैं. शुरुआती सूचना यह है कि वीजा सेंट किट्स में दिया जाएगा जहां टीमें पहुंच चुकी हैं. ऐसी संभावना है कि खिलाड़ियों को यात्रा दस्तावेजों के लिए फिर त्रिनिदाद जाना पड़े जहां से हरी झंडी मिलने पर वे अमेरिका जाएंगे.

आज होना है दूसरा टी20 मैच

उधर, भारत और विंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (1 अगस्त) सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क में खेला जाना है. पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 68 रनों से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का लक्ष्य दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने पर होगा. वहीं निकोलस पूरन की कप्तानी वाली विंडीज टीम की कोशिश सीरीज में कमबैक करने पर होगी.

Advertisement

विंडीज के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह.

 

Advertisement
Advertisement