scorecardresearch
 

धोनी ने सेलेक्टर्स को दिया 'करारा जवाब', लपका हैरतअंगेज कैच

वेस्टइंडीज के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में धोनी का विकेट के पीछे करामाती प्रदर्शन सुर्खियों में है.

Advertisement
X
धोनी (ट्विटर)
धोनी (ट्विटर)

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी की गिनती उन नायाब खिलाड़ियों में होती है, जो बरसों में एक बार पैदा होते हैं. भारत की टी-20 टीम से बाहर होने के बाद भी 37 साल के धोनी का जज्बा देखते ही बनता है.

शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पुणे वनडे के दौरान धोनी ने अपने करामाती कैच से दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर कर दिया. दरअसल, विकेटकीपर धोनी ने छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर चंद्रपॉल हेमराज का यादगार कैच लपका.

जसप्रीत बुमराह का बाउंसर, जो बल्लेबाज चंद्रपॉल के गले की ऊंचाई तक उठा, उसे हुक करने के अलावा कोई और चारा नहीं था. विकेट के पीछे मुस्तैद धोनी ने पहले ही भांप लिया और वह बैकवर्ड स्क्वायर लेग बाउंड्री की और भागे और पूरा डाइव लगाते हुए हैरतअंगेज कैच लपक लिया.

Advertisement

विकेटकीपर धोनी ने पुणे वनडे में वेस्टइंडीज के तीन विकेट खुद की कोशिश से गिराए. उन्होंने दो कैच और एक स्टंप कर एक बार फिर खुद को बेहतरीन विकेटकीपर साबित किया.अब सेलेक्टर्स को भी कहना पड़ेगा कि धोनी जैसा कोई नहीं!

Advertisement
Advertisement