scorecardresearch
 

India vs Zimbabwe T20 Series: जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में तगड़ा कम्पटीशन... एक स्पॉट के लिए 3-3 खिलाड़ियों में लड़ाई

जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेइंग-11 चुनने में भारतीय टीम प्रबंधन को माथापच्ची करनी होगी. कप्तान शुभमन गिल के साथ ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने के दावेदार हैं. हालांकि शुभमन ने साफ कर दिया है कि अभिषेक पहले टी20 में उनके साथ ओपन करेंगे.

Advertisement
X
IND vs ZIM 1st T20 Preview
IND vs ZIM 1st T20 Preview

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (6 जुलाई) हरारे में खेला जाना है. इस टी20 सीरीज के जरिए टीम इंडिया क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में नए दौर का आगाज करने जा रही है. बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बाद भारतीय टीम पहली बार मैदान पर उतर रही है. पिछले कुछ साल में रोहित और कोहली टी20 क्रिकेट में कई द्विपक्षीय सीरीज से बाहर रहे थे. अब टी20 इंटरनेशनल से दोनों के संन्यास के बाद उनकी कमी जरूर खलेगी.

Advertisement

भारतीय टीम का क्या रहेगा कॉम्बिनेशन?

इस सीरीज के लिए प्लेइंग-11 चुनने में भी भारतीय टीम प्रबंधन को माथापच्ची करनी होगी. कप्तान शुभमन गिल के साथ ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने के दावेदार हैं. हालांकि शुभमन ने साफ कर दिया है कि अभिषेक पहले टी20 में उनके साथ ओपन करेंगे. वहीं विकेटकीप‍िंग में संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और ज‍ितेश शर्मा में टक्कर होगी. हालांकि संजू पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे, ऐसे में ध्रुव जुरेल और जितेश में से किसी एक को शुरुआती दो मैचों में चांस मिल सकता है. संजू के वापस लौटने के बाद विकेटकीपिंग पोजीशन के लिए और ज्यादा कम्पटीशन देखने को मिलेगा. वहीं वॉशिंगटन सुंदर को भी शुरुआती मैचों में मौका मिलने की संभावना है.

खैर जो भी हो, शुभमन गिल की कप्तानी वाली आईपीएल सितारों से सजी यह युवा टीम जीत का अपना सिलसिला शुरू करना चाहेगी. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले असम के रियान पराग भी पहली बार भारतीय टीम में चुने गए हैं. शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल तीसरे मैच से ही उपलब्ध होंगे. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स को इस सीरीज के आराम दिया गया है. अब से 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम इस प्रारूप में 34 मैच खेलेगी.

Advertisement

रिंकू-आवेश पर भी होंगी निगाहें

कप्तान शुभमन गिल पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. वहीं रियान पराग चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. टी20 क्रिकेट के आक्रामक फिनिशर रिंकू सिंह पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं जबकि छठे नंबर पर जितेश शर्मा या ध्रुव जुरेल को उतारा जा सकता है. तेज गेंदबाजों में आवेश खान और खलील अहमद का खेलना तय है, जबकि डेथ ओवरों के खतरनाक गेंदबाज मुकेश कुमार तीसरे तेज गेंदबाज होंगे.

जिम्बाब्वे मजबूत टीम नहीं है लेकिन टी20 प्रारूप में दोनों टीमों के बीच बहुत गहरा अंतर नहीं है. आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने वाले सिकंदर रजा भारत के लिये चुनौती साबित हो सकते हैं, भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होंगे. इन मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. 

पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा.

Advertisement

भारत के ख‍िलाफ ज‍िम्बाब्वे की टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैम्पबेल, टेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा.

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई 2024) 
6 जुलाई- पहला टी20, हरारे 
7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे 
10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे 
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे 
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

Live TV

Advertisement
Advertisement