IND vs ZIM 3rd ODI: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे दौरे का अंत एकदम शानदार अंदाज में किया. उसने मेजबान टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. मगर तीसरे वनडे मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी भारतीय टीम को जीत के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.
मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. बल्लेबाज शुरुआत में लय में नहीं दिखे जिसके चलते 15 ओवर के बाद भारत एक विकेट पर 63 रन ही बना सका. कप्तान लोकेश राहुल (46 गेंद में 30 रन) और शिखर धवन (68 गेंद में 40 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके.
Congratulations to #TeamIndia on clinching the #ZIMvIND ODI series 3️⃣-0️⃣ 👏👏💥 pic.twitter.com/hGQlJxHqqJ
— BCCI (@BCCI) August 22, 2022
गिल और ईशान ने बड़े स्कोर तक पहुंचाया
धवन के आउट होने के बाद शुभमन गिल और ईशान किशन ने मोर्चा संभाल लिया. गिल शानदार लय में दिखे और उन्होंने 130 रनों की अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं, ईशान किशन ने 61 गेंदों पर कुल 50 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल थे. इसके बदौलत टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 289 रन बनाए.
290 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मेजबान जिम्बाब्वे टीम ने शानदार खेल दिखाया. जिम्बाब्वे ने एक समय 35.5 ओवर में 169 रनों पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे. यहां से ऐसा लग रहा था कि वह 200 रन भी नहीं बना सकेगी. लेकिन सिकंदर रजा ने करिश्माई पारी खेली. उन्होंने इवान्स के साथ मिलकर 104 रनों की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप की और मैच को रोमांचक बना दिया.
13 बॉल पर 17 रन नहीं बना सकी जिम्बाब्वे
आखिर में जिम्बाब्वे को 13 बॉल पर 17 रनों की जरूरत थी और उसके तीन विकेट बाकी थे. यहां से भी मैच जिम्बाब्वे के पाले में जाता दिखाई दे रहा था, लेकिन तभी 48वें ओवर की आखिरी बॉल पर आवेश खान ने ब्रैड इवान्स (28 रन) को LBW आउट कर भारत की उम्मीदें जगा दीं. फिर शार्दुल ठाकुर ने 49वें ओवर की चौथी गेंद पर सिकंदर रजा को शिकार बनाकर जिम्बाब्वे की जीत पर पानी फेर दिया. रजा ने 95 बॉल पर 115 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल थे.
Match winning catch by Shubmam Gill #ZIMvIND #INDvsZIM pic.twitter.com/OfAmWEPh2u
— Knull (@King_In__Black) August 22, 2022
गिल ने शानदार कैच लेकर मैच पलट दिया
रजा को आउट करने में शुभमन गिल का शानदार कैच भी शामिल रहा. गिल ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका था, जिस वजह से रजा को पवेलियन लौटना पड़ा था. इस तरह भारतीय टीम ने हारी बाजी को पलट दिया और पूरी जिम्बाब्वे टीम 276 रन ही बना सकी. भारत की ओर से आवेश खान ने ही सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए.