scorecardresearch
 

India Vs Zimbabwe 3rd T20I Highlights: बैटिंग-बॉलिंग सब में हिट भारतीय युवा टीम... जिम्बाब्वे में मचाई धूम, सीरीज में बनाई बढ़त

India Vs Zimbabwe 3rd T20I Highlights: भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को हरारे में खेला गया. यह मुकाबला एक तरफा रहा, जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. सिर्फ पहला मैच जिम्बाब्वे ने 13 रनों से जीता था.

Advertisement
X
भारतीय टीम. (@AFP)
भारतीय टीम. (@AFP)

India Vs Zimbabwe 3rd T20I Highlights: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है. जहां उसका दमदार प्रदर्शन जारी है. पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने दूसरा मैच 100 और अब तीसरा मैच 23 रनों से जीत लिया.

Advertisement

भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला बुधवार (10 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 183 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 6 विकेट गंवाकर 159 रन ही बना सकी.

बल्लेबाजी में जिम्बाब्वे के लिए डियोन मायर्स ने 49 गेंदों पर सबसे ज्यादा नाबाद 65 रनों की पारी खेली. जबकि विकेटकीपर क्लाइव मडांडे ने 26 गेंदों पर 37 रन बनाए.

इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका. जबकि भारतीय टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 और आवेश खान ने 2 विकेट झटके. एक विकेट खलील अहमद ने लिया.

जिम्बाब्वे की पारी का स्कोरकार्ड: (159/6, 20 ओवर)

 बल्लेबाज  गेंदबाज  रन बनाए  विकेट पतन
 वेस्ली मधेवेरे  कैच- अभिषेक शर्मा आवेश खान 1  1-9
तदीवानाशे मारुमनी कैच- शिवम दुबे खलील अहमद 13 2-19
ब्रायन बेनेट कैच- रवि बिश्नोई आवेश खान 4 3-19
सिकंदर रजा कैच- रिंकू सिंह वॉशिंगटन सुंदर 15 4-37
जोनाथन कैम्पबेल कैच- रियान पराग वॉशिंगटन सुंदर 1 5-39
क्लाइव मडांडे कैच- रिंकू सिंह वॉशिंगटन सुंदर 37 6-116

गिल ने खेली कप्तानी पारी, जमाई दमदार फिफ्टी

Advertisement

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए. मैच में शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की. गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली. इस दौरान 3 छक्के और 7 चौके जमाए. जबकि यशस्वी ने 36 रन जड़े.

इनके अलावा मिडिल ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. पिछले मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा कोन नंबर-3 पर भेजा, जो 10 रन ही बना सके. खराब फील्डिंग के बीच जिम्बाब्वे के लिए कप्तान और स्पिनर सिकंदर रजा ने 2 विकेट लिए. ब्लेसिंग मुज़ारबानी को भी 2 सफलता मिली.

भारत की पारी का स्कोरकार्ड: (182/4, 20 ओवर)

 बल्लेबाज  गेंदबाज  रन बनाए  विकेट पतन
 यशस्वी जायसवाल  कैच-ब्रायन बेनेट  सिकंदर रजा  36  1-67
अभिषेक शर्मा कैच- तदीवानाशे मारुमनी सिकंदर रजा 10 2-81
शुभमन गिल कैच- सिकंदर रजा ब्लेसिंग मुज़ारबानी 66 3-153
ऋतुराज गायकवाड़ कैच- वेस्ली मधेवेरे ब्लेसिंग मुज़ारबानी 49 4-177

भारतीय टीम में हुए 4 बड़े बदलाव

इस मुकाबले के लिए कप्तान गिल ने अपनी प्लेइंग-11 में 4 बड़े बदलाव किए. साई सुदर्शन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और मुकेश कुमार को बाहर किया. जबकि संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और खलील अहमद को एंट्री मिली. खलील ने पहला मैच भी खेला था. जबकि संजू, यशस्वी और शिवम इसी मुकाबले से टीम के साथ जुड़े हैं.

Advertisement

दूसरी ओर जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने अपनी प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए. उन्होंने इनोसेंट काइया और ल्यूक जोंगवे को बाहर किया. काइया चोटिल हैं. इन दोनों की जगह तदीवानाशे मारुमनी और रिचर्ड नगारवा को जगह मिली.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच हेड-टु-हेड

भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 11 टी20 मैच हुए हैं. इन मैचों में से भारत ने 8 जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे 3 मौकों पर विजयी हुआ. वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं. इस में से भारतीय टीम ने 54 बार जीत हासिल की है.

जबकि 10 वनडे मुकाबलों में ज‍िम्बाब्वे की टीम को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई रहे हैं. वहीं कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, 2 बार जिम्बाब्वे तो 2 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.

दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड

कुल टी20 मैच: 11
भारत जीता: 8
जिम्बाब्वे जीता: 3

भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और खलील अहमद.

जिम्बाब्वे टीम: वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और टेंडाई चतारा.

Live TV

Advertisement
Advertisement