scorecardresearch
 

IND vs ZIM 5th T20I Playing XI: शुभमन गिल करेंगे बड़े बदलाव, आखिरी टी20 मैच में इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (14 जुलाई) हरारे में खेला जाना है. भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही जीत चुकी है, ऐसे में आखिरी मैच के लिए कप्तान शुभमन गिल बड़े बदलाव कर सकते हैं.

Advertisement
X
Team India Players (@BCCI)
Team India Players (@BCCI)

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (14 जुलाई) हरारे स्पोर्ट्स में खेला जाना है. भारतीय टीम पहले ही इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले चुकी है. अब शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया आखिरी मैच जीतकर इस दौरे का सुखद तरीके से अंत करना चाहेगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

प्लेइंग-11 में होगी इन 2 प्लेयर्स की एंट्री!

चूंकि भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही जीत चुकी है, ऐसे में आखिरी मैच में शुभमन गिल आखिरी मैच में बड़े बदलाव कर सकते हैं. मुकेश कुमार और रियान पराग की प्लेइंग-11 में एंट्री हो सकती है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद को रेस्ट दिया जा सकता है. इस साथ ही पिछले मैच के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले तुषार देशपांडे को एक और चांस मिल सकता है. संजू सैमसन, शिवम दुबे, रियान पराग जैसे प्लेयर्स को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है. ऐसे में आखिरी टी20 मैच में उन्हें बैटिंग क्रम पर थोड़ा ऊपर भेजा सकता है. दूसरी ओर जिम्बाब्वे की टीम में फेरबदल की ज्यादा संभावना नहीं है.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं और वह इस टूर पर दो फिफ्टी जड़ चुके हैं. पिछले मैच में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी नाबाद 93 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा भी शतक जड़ चुके हैं. भारतीय टीम के गेंदबाज भी अहम मौकों पर विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. दूसरी ओर जिम्बाब्वे की बैटिंग काफी कमजोर दिख रही है. कप्तान सिकंदर रजा ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम अंतिम टी20 मैच में निडर होकर खेलेगी.

Advertisement

भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 12 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 9 जीते, जबकि जिम्बाब्वे 3 मौकों पर विजयी हुआ. वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं. इसमें से भारतीय टीम ने 54 बार जीत हासिल की है. जबकि 10 वनडे मुकाबलों में ज‍िम्बाब्वे की टीम को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच 2 वनडे मैच टाई भी रहे. वहीं कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, वहीं 2 में जिम्बाब्वे जीता, जबकि 2 मैच ड्रॉ पर छूटे.

भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार.

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग 11: वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा.

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई 2024) 
6 जुलाई- पहला टी20, भारत की 13 रनों से हार
7 जुलाई- दूसरा टी20, भारत 100 रनों से जीता
10 जुलाई- तीसरा टी20, भारत की 23 रनों से जीत
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे, भारत 10 विकेट से जीता
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

Live TV

Advertisement
Advertisement