scorecardresearch
 

India vs Zimbabwe ODI: राहुल त्रिपाठी को मिलेगा डेब्यू का मौका! क्या होगी इंडिया-जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11?

भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से खेला जाएगा. भारतीय कप्तान केएल राहुल अपनी प्लेइंग-11 में राहुल त्रिपाठी को मौका दे सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो राहुल त्रिपाठी का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मैच होगा...

Advertisement
X
KL Rahul (@BCCI)
KL Rahul (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा जारी
  • दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच आज होगा

India vs Zimbabwe First ODI: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला आज (18 अगस्त) खेला जाएगा. हरारे में होने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से शुरू होगा.

Advertisement

बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे की टीमें 6 साल बाद एकदूसरे के आमने-सामने होंगी. आखिरी बार भारत और जिम्बाब्वे के बीच कोई इंटरनेशनल मैच 22 जून 2016 को खेला गया था. तब हरारे टी20 मैच में भारत ने 3 रनों से जीत दर्ज की थी.

सीरीज के इस पहले वनडे मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान केएल राहुल अपनी प्लेइंग-11 में राहुल त्रिपाठी को मौका दे सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो राहुल त्रिपाठी का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मैच होगा. राहुल त्रिपाठी को मौका देने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर बैठाया जा सकता है.

धवन के साथ गिल कर सकते हैं ओपनिंग में शुरुआत

जबकि ओपनिंग में शिखर धवन के साथ शुभमन गिल शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. कप्तान राहुल खुद चौथे नंबर पर बैटिंग करते दिखेंगे. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन या संजू सैमसन में से किसी एक को मौका मिलना तय है. तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान कमान संभालते दिख सकते हैं. दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिल सकता है.

Advertisement

यदि स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें, तो इसमें अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव का कॉम्बिनेशन मैदान में उतर सकता है. स्पिन ऑलराउंडर में दीपक हुड्डा भी नजर आ सकते हैं. ऐसे में बांग्लादेश को लगातार दो सीरीज (वनडे, टी20) में हराकर आ रही जिम्बाब्वे के लिए चुनौती आसान नहीं होगी.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11

शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़/राहुल त्रिपाठी, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन/इशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान.

सीरीज के लिए दोनों देशों की स्क्वॉड

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

जिम्बाब्वे टीम: रयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो.

 

Advertisement
Advertisement