भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार (29 जनवरी) को लखनऊ में खेला जाना है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उसके लिए यह मैच करो या मरो का बन चुका है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी ईशान किशन और दीपक हुड्डा का फॉर्म है. ओपनिंग करने आए ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद आउट ऑफ फॉर्म हो चुके हैं. वनडे और टी20ई को मिला लें तो पिछली सात पारियों में ईशान के स्कोर 37, 2, 1, 5, 8, 17 और 4 रहे हैं.
ईशान ने पिछले साल जून में जड़ी थी फिफ्टी
अगर सिर्फ ईशान किशन के टी20 रिकॉर्ड को देखों तो उन्होंने अपना आखिरी पचासा 14 जून, 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. दीपक हुड्डा को भी लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में ज्यादा सफलता नहीं मिली है और पिछली 13 पारियों में उनका औसत केवल 17.88 रहा है. इसमें श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े में बनाए गए नाबाद 41 रन भी शामिल हैं.
क्लिक करें- ईशान को टी20 से बाहर करने का आया टाइम? इस प्लेयर ने भी टीम को हराने में कसर नहीं छोड़ी
शुक्रवार को नंबर-7 पर बैटिंग करने उतरे दीपक हुड्डा 10 गेंदों पर 100 के स्ट्राइक से दस रन जोड़ पाए. ऐसे में दीपक हुड्डा का स्ट्राइक रेट भी जांच के दायरे में आ गया. भारतीय टीम इन दोनों खिलाड़ियों की जगह विकेटकीपर जितेश शर्मा और पृथ्वी शॉ को शामिल कर सकती है. यदि ऐसा होता है तो पृथ्वी ओपनिंग और जितेश शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेलते दिखाई देंगे.
सुंदर ने पहले मुकाबले में किया कमाल
पहले टी20 में हार के बावजूद वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन भारत के लिए एक पॉजिटिव प्वाइंट रहा. सुंदर ने पहले दो विकेट चटकाए. फिर नंबर-6 पर बैटिंग करते हुए 28 गेंदों में 50 रन बनाकर भारत के टॉप स्कोरर भी बने. इकाना मैदान की बाउंड्रीज बड़ी हैं ऐसे में खिलाड़ियों को बड़ा शॉट खेलते समय टाइमिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. दूसरी ओर कीवी टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वे एक बार फिर डेवोन कॉन्वे और डेरिल मिचेल से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे.
भारतीय टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
न्यूजीलैंड की टी20 टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, माइकल रिपन, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी, हेनरी शिपली और बेन लिस्टर.