कोलकाता का मशहूर ईडन गार्डन्स भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए तैयार है. दोनों टीमों के लिए यह सीरीज अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के मद्दनेजर काफी अहम मानी जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया को सपोर्ट करने सुधीर गौतम भी पहुंच चुके हैं. सुधीर भारतीय टीम के समर्थन में लगभग हर स्टेडियम में तिरंगा लहराते नजर आते हैं.
कोलकाता में यह मुकाबला बिना दर्शकों के खेला जाना है. सुधीर ने कहा कि वह दादा (सौरव गांगुली) के ग्रीन सिग्नल का इंतजार करेंगे. अगर उन्होंने अनुमति दी तो वह स्टेडियम के अंदर जाएंगे... नहीं तो ईडन के बाहर ही टीम इंडिया को चीयर करेंगे.
सुधीर ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ 2001 ईडन गार्डन्स में मुकाबला देखने के बाद ही वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फैन बन गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि वह छोटी उम्र में क्रिकेट खेलते थे, लेकिन उन्हें कभी आगे मौका नहीं मिला.
... जब साइकिल से पहुंचे मुंबई-लाहौर
अपने क्रिकेट को लेकर प्यार की वजह से पहचाने जाने वाले सुधीर गौतम ने बताया कि एक बार वह सचिन से मिलने साइकिल से ही बिहार के मुजफ्फरपुर से मुंबई पहुंच गए थे. उन्होंने बताया, '2003 में, विश्व कप के बाद मैं बिहार के मुजफ्फरपुर से साइकिल पर मुंबई गया था. मेरा सपना पूरा हो गया... तब से उन्होंने हर मैच के लिए पास देने शुरू किए.'
2006 में भी भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान वह साइकिल से लाहौर पहुंच गए थे. पाकिस्तान के खिलाफ उस वनडे सीरीज में भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी. सुधीर ने पाकिस्तान में भारतीय टीम की जीत देख पाने के लिए सचिन तेंदुलकर का शुक्रिया अदा किया. सुधीर ने कहा, 'मेरे भगवान सचिन तेंदुलकर का शुक्रिया है, कि मैं उनकी वजह से पाकिस्तान साइकिल से जा सका.'