scorecardresearch
 

टीम इंडिया ने पहली पारी में 50 से 70 रन कम बनाये: गावस्कर

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में कम से कम 50 से 70 रन कम बनाए और 408 रन बनाने के बावजूद मैच पर मजबूत पकड़ बनाने का मौका गंवा दिया.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में कम से कम 50 से 70 रन कम बनाए और 408 रन बनाने के बावजूद मैच पर मजबूत पकड़ बनाने का मौका गंवा दिया.

Advertisement

टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने सुबह चार विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन वह इसके बाद अपनी पहली पारी में 97 रन ही जोड़ पाया. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में कप्तान स्टीवन स्मिथ के 133, मिशेल जानसन के 88, क्रिस रोजर्स के 55 और मिशेल स्टार्क के 52 रनों की मदद से कुल 505 रन बनाए और भारत पर 97 रनों की बढ़त ले ली.

गावस्कर का यह बयान दूसरे दिन के खेल के खत्म होने के बाद आया था. उन्होंने कहा, ‘दूसरे दिन के बाद दोनों टीमें बराबरी पर हैं. मैं यह कहूंगा कि भारत थोड़ा बेहतर स्थिति में है. यह अच्छा रहा कि भारत स्टंप उखड़ने से पहले शान मार्श को आउट करने में सफल रहा. अब उन्हें कल (शुक्रवार को) लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया को आउट करने पर ध्यान देना चाहिए.’

Advertisement

भारत की बल्लेबाजी के बारे में गावस्कर ने कहा, ‘यह निराशाजनक रहा कि रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये. मुझे उम्मीद थी कि भारत 450 से अधिक रन बनाएगा. यदि वे ऑस्ट्रेलिया को 300 रन पर आउट कर देते हैं तो इस तरह से उन्हें 150 से 170 रन की बढ़त मिल जाती. एक समय तो 400 रन बनना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन अश्विन और धोनी ने अच्छी साझेदारी की.’ रविचंद्रन अश्विन (35) और महेंद्र सिंह धोनी (33) ने सातवें विकेट के लिये 57 रन की साझेदारी की जिससे टीम 400 रन के पार पहुंची. गावस्कर ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को बेहतर गेंदबाजी करनी चाहिए हालांकि वह उमेश यादव (48 रन देकर तीन विकेट) के प्रदर्शन से प्रभावित दिखे.

उन्होंने कहा, ‘यादव ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. वह बेहतर लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करता रहा और लग रहा था कि वह विकेट ले सकता है.’ तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने रन लुटाने जारी रखे. उन्होंने 12 ओवर में 59 रन लुटाये और गावस्कर ने कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘वह तेज गेंदबाजी करने के लिये टीम में है और वह ऐसा कर रहा है. लेकिन उसकी रन लुटाने की आदत है. वह बहुत अधिक फुललेंथ गेंदें करता है और इस तरह से रन लुटाता है. मेरा मानना है जब वह गेंदबाजी करता है तब क्षेत्ररक्षण में बदलाव किया जाना चाहिए. यदि मिड ऑफ, मिड ऑन पर क्षेत्ररक्षक खड़ा कर दिया जाए तो इससे रन बच सकते हैं.’

Advertisement

गावस्कर ने कहा, ‘भारतीय तेज गेंदबाज भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के समान तेजी से गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन उन्हें अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देने की जरूरत है.’

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement