वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को एंटीगुआ में खेले गए तीसरे वनडे में 11 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं. अब भारत को सीरीज जीतने के लिए आखिरी वनडे मैच हर हाल में जीतना होगा. हालांकि वह सीरीज नहीं हार सकता. वेस्टइंडीज फिलहाल 1-2 से पीछे है, ऐसे में उनकी कोशिश आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबर करने की होगी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 189 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.4 ओवर में 178 पर ही ढेर हो गई और ये मैच 11 रनों से हार गई.
टीम इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए वहीं एमएस धोनी ने 54 रनों की पारी खेली. धोनी ने एक बार फिर मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर टीम इंडिया को खतरे से तो निकाला लेकिन 49वें ओवर में उनके आउट होते ही भारत की हार तय हो गई.वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया.होल्डर ने 9.4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 5 भारतीय विकेट्स अपने नाम किए. इसके अलावा अलजारी जोसफ ने 2 विकेट लिए. होल्डर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
भारत के विकेट्स
टीम इंडिया का पहला विकेट 2.1 ओवर में 10 के स्कोर पर ही गिर गया. जब अल्जारी जोसेफ की गेंद पर शिखर धवन होल्डर को कैच दे बैठे. धवन सिर्फ 5 रन ही बना पाए. धवन के बाद विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और दो मैचों में लगातार दूसरी बार होल्डर के हाथों आउट हुए. कोहली ने सिर्फ 3 रन बनाए.
इस दौरे पर अपना पहला मैच खेलने वाले दिनेश कार्तिक भी मौके का फायदा नहीं उठा पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर अपना विकेट अलजारी जोसफ को गंवा बैठे.चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा. जब 30.5 ओवर में देवेंद्र बिशू की बॉल पर शाई होप के हाथों कैच आउट हो गए. 116 रन के स्कोर पर केदार जाधव को आउट कर एश्ले नर्स ने भारत को पांचवां झटका दिया. इसके बाद पंड्या, जडेजा भी धोनी का साथ नहीं दे पाए और अंत में धोनी का विकेट गिरते ही भारत की हार तय हो गई.
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम को लुईस और काइल होप ने अच्छी शुरुआत दी. लुईस और काइल होप ने मिलकर पहले विकेट के लिए 104 गेंदों में 57 रनों की पार्टनरशिप की थी. जिसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरे रहे और कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं हो पाई. वेस्टइंडीज के लिए लुईस और काइल होप ने 35-35 रन बनाए. जिसकी मदद से वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 189 रन बनाए. इसके अलावा शाई होप ने 25 तो रोस्टन चेज ने 24 रन की पारी खेली. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या और उमेश यादव ने 3-3 विकेट लिए.
वेस्टइंडीज के विकेट्स
वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका 17.2 ओवर में हार्दिक पंड्या ने दिया. जब उन्होंने काइल होप को केदार जाधव के हाथों कैच करा दिया. इससे पहले लुईस और काइल होप ने मिलकर पहले विकेट के लिए 104 गेंदों में 57 रनों की पार्टनरशिप की थी. काइल होप 35 रन बनाकर आउट हुए.
होप के आउट होने के बाद लुईस भी 22 वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे. लुईस ने भी 35 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज को तीसरा झटका भी कुलदीप यादव ने दिया जब उन्होंने रोस्तान चेस को 32वें ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया. चेस 24 रन बनाकर आउट हुए.
शाई होप के रूप में वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा. वे 34.6 ओवर में हार्दिक पंड्या की बॉल पर धोनी को कैच दे बैठे. होप 25 रन बनाकर आउट हुए.उमेश यादव ने जेसन होल्डर को आउट करते हुए वेस्टइंडीज को पांचवां झटका दिया. होल्डर ने रन बनाए थे.
छठा विकेट भी उमेश यादव को मिला. उन्होंने रोमेन पॉवेल को जडेजा के हाथों कैच करा दिया.सातवें विकेट के रूप में जेसन मोहम्मद पवेलियन लौटे. आठवां विकेट एश्ले नर्स का रहा. जिन्हें अपनी ही गेंद पर उमेश यादव ने कैच कर लिया.नौवां विकेट देवेंद्र बिशू का रहा. बिशू 48.4 ओवर में जडेजा के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए.
भारत की ओर से उमेश यादव ने 10 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं हार्दिक पंड्या ने भी 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए.