टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अभी तक चैंपियन टीम की तरह खेल रही है और ऐसा लग रहा है कि वो अपना खिताब बचाने में कामयाब हो जाएगी. टीम डायरेक्टर और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने तो डिक्लेयर कर दिया है कि अब हम खिताब जीतेंगे. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत!
भारत ने मंगलवार को आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार नौवीं और मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की, जिससे उसका पूल बी में टॉप पर रहना तय हो गया है. शास्त्री ने कहा, 'यह अच्छी स्थिति है, खासकर यह देखते हुए कि आगे से हर मैच नॉकआउट होगा. जब आप जीतने लगते हैं, तो आप इसका लुत्फ उठाते हैं और सहज महसूस करते हैं. जब आप हारते हैं, तो आप ड्रेसिंग रूम में बंद रहना चाहते हैं. फिलहाल टीम लुत्फ उठा रही है, वे फुटबॉल खेल रहे हैं, वे खुश हैं.'
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी शास्त्री के नजरिए से सहमत हैं और उन्होंने प्रदर्शन में सुधार का श्रेय गेंदबाजों को दिया. उन्होंने कहा, 'गेंदबाज सभी तरह के श्रेय के हकदार हैं. पांच मैचों में 50 विकेट यह शानदार उपलब्धि है. कई बार बल्लेबाजों का प्रदर्शन उनके प्रदर्शन पर हावी रहता है और उन्हें श्रेय नहीं मिलता, लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि गेंदबाजों को श्रेय मिल रहा है.'
टीम इंडिया के अभियान के बारे में शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप जीतने का टीम को भरोसा है. उन्होंने कहा, 'हम यहां सिर्फ संख्या बढ़ाने के लिए नहीं आए हैं. हम अपने किसी भी विरोधी को कोई मौका नहीं देना चाहते और हम ट्रॉफी जीतेंगे.'