scorecardresearch
 

पंत का वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं होने पर खुलकर सामने आए गांगुली, कही ये बड़ी बात

पंत ने आईपीएल के 12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया था और टीम को छह सीजन बाद प्लेऑफ में जगह बनाने में मदद की थी. गांगुली इस सीजन दिल्ली की टीम के सलाहकार थे. गांगुली ने कहा, भारत को विश्व कप में पंत की कमी खलेगी.

Advertisement
X
सौरव गांगुली (तस्वीर- ट्विटर)
सौरव गांगुली (तस्वीर- ट्विटर)

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि भारत को ब्रिटेन में 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी खलेगी. पंत को चयनकर्ताओं ने विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया है. गांगुली ने ईडन गार्डन्स में कहा, भारत को विश्व कप में पंत की कमी खलेगी. मुझे नहीं पता कि किसके स्थान पर लेकिन उसकी कमी खलेगी.

पंत ने हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया था और टीम को छह सीजन बाद प्लेऑफ में जगह बनाने में मदद की थी. गांगुली इस सीजन दिल्ली की टीम के सलाहकार थे. गांगुली ने कहा, 'भारत को विश्व कप में पंत की कमी खलेगी.'

Advertisement

गांगुली से जब पूछा गया कि क्या पंत को चोटिल केदार जाधव के स्थान पर टीम में शामिल किया जाना चाहिए? इस पर गांगुली ने कहा, 'आप इस तरह से नहीं कह सकते. मुझे उम्मीद है कि केदार जल्दी फिट होंगे, लेकिन फिर भी पंत की कमी खलेगी.'

रोहित शर्मा ने रविवार को मुंबई इंडियंस को चौथी बार आईपीएल खिताब दिलाया. रोहित की कप्तानी पर गांगुली ने कहा, 'वह सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं. मुंबई और चेन्नई दोनों ही शानदार टीमें हैं.' दिल्ली के इस सफल सीजन पर गांगुली ने कहा, 'हमने अच्छा तो किया लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच पाए.'

आईपीएल में पंत

आईपीएल में पंत बेहतरीन फार्म में थे. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 16 मैचों में 37.53 की औसत और 162 .66 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच के दौरान केदार जाधव के कंधे में चोट लगी थी और बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले विश्व कप मैच के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर इंतजार करने और देखने की नीति अपना रहा है.

गांगुली से जब यह पूछा गया कि अगर जाधव फिट नहीं हो पाते हैं तो पंत को टीम में जगह मिल सकती है तो उन्होंने कहा, ‘‘वह चोटिल है. वह फिट हो पाएगा या नहीं इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल हैं उम्मीद करता हूं कि केदार फिट हो जाएगा.'

Advertisement

पहले भी की तारीफ

इससे पहले भी गांगुली पंत के पक्ष में बल्लेबाजी कर चुके हैं. अप्रैल के अंत में उन्होंने कहा था कि अगर मैं चयनकर्ता रहता तो शायद इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में ऋषभ पंत को चुन लेता.

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि ऋषभ पंत का विश्व कप जाने वाली भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाना निराशाजनक हो सकता है लेकिन यह 21 साल का खिलाड़ी कई विश्व कप खेलेगा और कम से कम 15 वर्षों तक राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनेगा.

गावस्कर भी कर चुके हैं पंत की वकालत

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा था कि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के भारत की विश्व कप टीम से बाहर होने से हैरान हैं. उनका मानना है कि ऋषभ पंत काफी ‘बेहतरीन’ बल्लेबाजी फॉर्म में हैं और उसके विकेटकीपिंग कौशल में काफी सुधार हो रहा है.

33 साल के दिनेश कार्तिक ने भारत की विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान पर पंत को पछाड़ दिया है. विश्व कप इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहा है. गावस्कर ने कहा कि यह कदम हैरानी भरा है, लेकिन उन्होंने बेहतर विकेटकीपर के तौर पर कार्तिक का समर्थन किया.

Advertisement

गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘पंत के फॉर्म को देखते हुए यह थोड़ा हैरानी भरा है. वह सिर्फ आईपीएल में ही नहीं, बल्कि इससे पहले भी काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. वह विकेटकीपिंग में भी काफी सुधार दिखा रहे थे. वह शीर्ष छह में बाएं हाथ का बल्लेबाजी विकल्प मुहैया कराते जो गेंदबाजों के खिलाफ काफी अच्छा होता. गेंदबाजों को बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अपनी लाइन एवं लेंथ में बदलाव करना पड़ता और कप्तान को मैदान में काफी इंतजाम करने होते.’

मांजरेकर ने भी की थी पंत की तारीफ

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि ऋषभ पंत आज की तारीख के वीरेंद्र सहवाग हैं. मांजरेकर के मुताबिक पंत के साथ अलग बर्ताव होना चाहिए और उन्हें स्वाभाविक खेल के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. मांजरेकर ने अपने ट्वीट में कहा, 'पंत आज के समय के सहवाग हैं. इस बल्लेबाज के साथ अलग बर्ताव होना चाहिए. वह जैसे हैं, उन्हें वैसा ही रहने देना चाहिए. आप उन्हें टीम में चुनिए या न चुनिए, उनके खेल में बदलाव नहीं आएगा.'

Advertisement
Advertisement