वर्ल्ड कप 2015 शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है. टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में ट्राई सीरीज खेलकर वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों में लगी हुई है. आइए एक नजर डालते हैं कि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में कब, कहां और कौन-कौन सी टीमों के खिलाफ खेलेगी.
वर्ल्ड चैंपियन भारत को साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और यूएई के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. भारत जितने भी मैच वर्ल्ड कप में खेलेगा वो सभी मैच डे-नाइट होंगे.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी को एडिलेड में करेगा. मजे की बात यह है कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान के हाथों कभी हारी नहीं है. भारत का अगला मुकाबला 22 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के साथ मेलबर्न में होगा. क्रिकेट के इस महाकुम्भ में भारत अफ्रीकी टीम से कभी जीत नहीं पाया है. इस टूर्नामेंट में भारत का तीसरा मुकाबला तुलनात्मक रूप से थोड़ी कमजोर मानी जा रही यूएई से है. यह मैच 28 फरवरी को पर्थ में खेला जाना है. भारत अपना चौथा मैच वेस्टइंडीज के साथ 6 मार्च को पर्थ में ही खेलेगा.
ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया अपने आखरी दो मैच न्यूजीलैंड में खेलेगी, जहां 10 मार्च को भारत की टक्कर आयरलैंड से होगी. अपने आखरी ग्रुप स्टेज मैच में टीम इंडिया जिम्बाब्वे से ऑकलैंड में भिड़ेगी. यह मैच 14 मार्च को खेला जाएगा.
2015 वर्ल्ड कप के मैच 14 शहरों में खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट 44 दिनों तक चलेगा और फाइनल तक कुल 49 मैच खेले जाएंगे. इस संस्करण में कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा गया है. क्वार्टर फाइनल से पहले सभी टीमें 6-6 मैच खेलेंगी.
पहले दौर में इन टीमों के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया, ये रहे वर्ल्ड कप के रिकॉर्डः
जिम्बाब्वेः 8 खेले, 7 जीते, 1 हारे.
पाकिस्तानः 5 खेले, 5 जीते.
साउथ अफ्रीकाः 3 खेले, 3 हारे.
वेस्टइंडीजः 7 खेले, 4 जीते, 3 हारे.
आयरलैंडः 1 खेले, 1 जीते.
इन स्टेडियमों में खेलेगा भारत, ये हैं इन मैदानों पर प्रदर्शन का रिकॉर्डः
एडिलेडः 13 खेले, 7 जीते, 5 हारे, 1 टाई.
मेलबर्नः 17 खेले, 8 जीते, 9 हारे.
पर्थः 10 खेले, 4 जीते, 5 हारे, 1 टाई.
हैमिल्टनः 8 खेले, 2 जीते, 6 हारे.
ऑकलैंडः 8 खेले, 3 जीते, 4 हारे, 1 टाई.