विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो दिन में मैच खत्म हो गया है. भारत ने इंग्लैंड को पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. पहली बार भारत ने अफगानिस्तान को दो दिन में मात दी थी, जो उसका टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण मैच था. लेकिन इंग्लैंड जैसी टीम को दो दिन के अंदर चित कर देना टीम इंडिया के लिए बड़ी उपलब्धि है. भारत ने दूसरी बार इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया है. इससे पहले 2001 में मोहाली टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी थी.
2018 में अफगानिस्तान की टीम ने बेंगलुरु में अपने टेस्ट इतिहास का पहला मैच खेला था. भारत ने उस टेस्ट मैच को दो दिन में पारी और 262 रनों से जीता था. भारत ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने पहली पारी में 109 और दूसरी पारी में फॉलोऑन करते हुए 103 रन बनाए थे. भारत ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई. चौथा टेस्ट इसी स्थान पर 4 मार्च से खेला जाएगा.
भारत ने इस तरह से चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. इंग्लैंड इस हार से फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है. टीम इंडिया चौथे मैच को ड्रॉ कराने पर भी जून में लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलने का अधिकार हासिल कर लेगी.
India win 🎉
— ICC (@ICC) February 25, 2021
They have taken a 2-1 lead in the Test series after defeating England by 10 wickets in Ahmedabad.#INDvENG ➡️ https://t.co/0unCGV6iLi pic.twitter.com/qK1SLJA3x4
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 112 रनों पर सिमट गई. अक्षर पटेल ने छह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट हासिल किए. भारत भी पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 145 रनों पर सिमट गई. ओपनर रोहित शर्मा 66 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. जो रूट ने पांच और जैक लीच ने चार विकेट लिये. भारत को पहली पारी के आधार पर 33 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली.
.@ImRo45 (25*) finishes the game off with a SIX!
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
Comprehensive victory for #TeamIndia 🇮🇳🇮🇳 and we go 2-1 up in the series 😎#INDvENG #PinkBallTest @Paytm
Scorecard 👉 https://t.co/9HjQB6CoHp pic.twitter.com/Dnt8Aw94tk
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की स्पिनरों की मददगार पिच पर पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी विकेटों का पतझड़ जारी रहा. दूसरे दिन कुल 17 विकेट गिरे. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 81 रनों पर आउट हो गई और भारत को 49 रनों का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड का भारत के खिलाफ यह न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 101 रन था, जो उसने 1971 के ओवल टेस्ट में बनाया था.
दूसरी पारी में इंग्लैंड के चार बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. अक्षर पटेल ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए. अक्षर ने मैच में 11 विकेट लिए, जो डे-नाइट टेस्ट में अबतक का बेस्ट प्रदर्शन है. साथ ही, अक्षर महज दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले दो टेस्ट मैचों में 3 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए. अक्षर से पहले नरेंद्र हिरवानी ने यह कारनामा किया था.
डे-नाइट टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी -
11/70 अक्षर पटेल बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद
10/62 पैट कमिंस बनाम श्रीलंका, ब्रिस्बेन
10/174 देवेंद्र बिशू बनाम पाकिस्तान, दुबई