scorecardresearch
 

INDvsWI: भारत ने सीरीज 2-0 से जीती, टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 का रैंक गंवाया

भारत ने सीरीज तो जीत ली, लेकिन उसने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 की रैंकिंग खो दी है. भारत को ये रैंक श्रीलंका के हाथों ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद मिला था. अब यह पाकिस्तान को मिल गया है, जिसने हाल के दिनों में इंग्लैंड सहित कई अन्य टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement
X
भारत ने गंवाई टेस्ट रैंकिंग
भारत ने गंवाई टेस्ट रैंकिंग

Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला गया चौथा टेस्ट मैच सोमवार को पांचवें दिन बिना नतीजे के खत्म हो गया. इसी के साथ भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीत ली है. भारत ने पहले और तीसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की थी, जबकि दूसरा टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था. चौथा टेस्ट पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया.

भारत ने गंवाई टेस्ट रैंकिंग
भारत ने सीरीज तो जीत ली, लेकिन उसने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 की रैंकिंग खो दी है. भारत को ये रैंक श्रीलंका के हाथों ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद मिला था. अब यह पाकिस्तान को मिल गया है, जिसने हाल के दिनों में इंग्लैंड सहित कई अन्य टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है.

चौथे टेस्ट मैच में फेंके गए सिर्फ 22 ओवर
चौथे टेस्ट मैच में सिर्फ 22 ओवर फेंके जा सके. पहले दिन के पहले सत्र में ये ओवर फेंके गए थे, लेकिन उसके बाद बाकी के 14 सत्रों तक कोई खेल नहीं हो सका. कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 62 रन बनाए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement