scorecardresearch
 

Ind W vs NZ W: अच्छा नहीं रहा न्यूजीलैंड दौरे का आगाज, T20 में भारतीय टीम 18 रनों से हारी

IND W vs NZ W T20 Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इकलौते टी-20 मुकाबले में कीवी टीम ने भारतीय टीम को 18 रनों से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज की शुरुआत शनिवार 12 जनवरी से होगी.

Advertisement
X
India Womn's vs New Zealand Women's (Getty)
India Womn's vs New Zealand Women's (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 में भारतीय टीम की हार
  • न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हराया

भारत के खिलाफ पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज से पहले खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 18 रनों से जीत हासिल की. भारतीय टीम को क्वींसटाउन में खेले गए इस मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. विश्व कप तैयारियों के मद्देनजर न्यूजीलैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.

Advertisement

कीवी टीम को मिली शानदार शुरुआत 

न्यूजीलैंड के लिए सूजी बेट्स और सोफी सोफी डिवाइन ने शानदार शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7.5 ओवरों में 60 रन जोड़े. भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने इस साझेदार को तोड़ा. न्यूजीलैंड के मध्यक्रम ने भी इस शुरुआत का जमकर फायदा उठाया और मैडी ग्रीन (20 गेंदों में 26 रन), ली टाहुहू (14 गेंदों में 27 रन) ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बटोरकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. न्यूजीलैंड ने अपने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 155 रन बनाए. 

फेल रहा भारतीय मिडिल ऑर्डर

भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनके अलावा दूसरे गेंदबाज कीवी टीम के खिलाफ रन रोकने में नाकाम रहे. दीप्ति शर्मा ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट झटके. 156 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए शानदार खेल दिखाया, लेकिन पावरप्ले के बाद भारतीय टीम लगातार विकेट गंवाती रही. यास्तिका भाटिया (26) और शेफाली वर्मा (13) की अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया. 

Advertisement

भारतीय बल्लेबाज कीवी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए. कीवी टीम के लिए एमी कर, जेस कर और हैली जेनसन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के 155 रनों के जवाब में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई. ली टाहुहू को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. टाहुहू ने आक्रामक 27 रन बनाए और 1 विकेट भी हासिल किया. 

शनिवार 12 फरवरी को दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मुकाबलों की सीरीज का आगाज होगा. दोनों टीमों के लिए 4 मार्च से शुरू हो रहे महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए यह सीरीज काफी अहम है. टीम इंडिया विश्व कप में बेहतर तैयारी के साथ उतरना चाहती है. 

 

Advertisement
Advertisement