scorecardresearch
 

IND-W vs SL-W: भारतीय महिला टीम ने किया टी20 सीरीज पर कब्जा...पर आखिरी मैच में मिली हार

भारतीय टीम की सीरीज जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर का अहम योगदान रहा. हरमनप्रीत ने तीन मैचों में 92 की शानदार औसत से रन बनाए.

Advertisement
X
Team India
Team India
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती
  • आखिरी मैच में श्रीलंका ने मारी बाजी

श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में भारत को सात विकेट से मात दे दी है. सोमवार को दांबुला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने 139 रनों के टारगेट को तीन ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. इस मुकाबले में मिली हार के बावजूद भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रही.

Advertisement

श्रीलंकाई टीम की जीत में कप्तान चमारी अटापट्टू की अहम भूमिका रही. अटापट्टू ने महज 48 गेंदों पर नाबाद 80 रन बना डाले, जिसमें 14 चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. चमारी अटापट्टू का नीलाक्षी डी सिल्वा ने शानदार साथ निभाया. अटापट्टू और नीलाक्षी ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

ऐसी रही भारतीय पारी...

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का विकेट जल्दी खो दिया. साथ ही, स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और एस मेघना अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलने में नाकाम रहीं. मंधाना और एस. मेघना ने 22-22 रन बनाए. बाद में कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की बेहतरीन बैटिंग के चलते भारतीय टीम 5 विकेट पर 138 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी.

हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 39 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से एस. कुमारी, अमा कंचना, ओशादी रणसिंघे और इनोका रणवीरा ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement

हरमनप्रीत रहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारतीय टीम की सीरीज जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर का अहम योगदान रहा. हरमनप्रीत ने तीन मैचों में 92 की औसत से 92 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब से नवाजा गया. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच 1 जुलाई को होगा.

 

Advertisement
Advertisement