IND vs WI Women's World Cup: मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवर में 162 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 119 बॉल पर 123 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत ने 107 बॉल पर 109 रन जड़े. गेंदबाजी में स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 3 और मेघना सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए.
भारतीय टीम की यह तीन मैच में दूसरी जीत है. इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों मे से एक में जीत और एक में हार मिली थी. पहले मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी.
महिलाओं के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने तीन मैच में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. हेमिल्टन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को 155 रन से करारी शिकस्त दी. 318 रन के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज 162 रन पर सिमट गई.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡!👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
Hundreds from @mandhana_smriti & @ImHarmanpreet 👍 👍
Impressive performance with the ball 👌 👌
The @M_Raj03-led #TeamIndia complete a clinical 1⃣5⃣5⃣-run victory over the West Indies. 🙌 🙌 #CWC22 | #WIvIND
Scorecard ▶️ https://t.co/ZOIa3KL56d pic.twitter.com/XG2jJTdV5P
वेस्टइंडीज़ को झटके पर झटके लगते जा रहे हैं. दीप्ति शर्मा की डायरेक्ट थ्रो ने कमाल किया और वेस्टइंडीज़ को चेडिएन नेशन के रूप में नौवां झटका लग गया. अब भारत मैच जीतने से सिर्फ एक विकेट दूर है.
टीम इंडिया इस वर्ल्डकप में अपनी दूसरी जीत की ओर आगे बढ़ गई है. झूलन गोस्वामी को भी इस मैच में सफलता मिली और अब वेस्टइंडीज़ के 8 विकेट गिर गए हैं. वेस्टइंडीज़ की पारी के 36वें ओवर में झूलन की बॉल पर अनीसा मोहम्मद अपना कैच पकड़ा बैठीं. (155/8)
वेस्टइंडीज टीम को 134 रन पर छठा और फिर 145 के स्कोर पर 7वां झटका लगा. आलियाह अलीन एक रन चुराने के चक्कर में विकेट गंवा बैठीं. स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने उन्हें रन आउट किया.
भारतीय टीम ने 127 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज की आधी टीम को समेट दिया. पांचवां विकेट पूजा वस्त्रकार ने दिलाया. इससे पहले मेघना सिंह और स्नेह राणा ने 2-2 सफलता हासिल की. फिलहाल, वेस्टइंडीज का स्कोर- 134/5 (23).
टीम इंडिया को चौथी सफलता स्नेह राणा ने दिलाई. उन्होंने अपना दूसरा शिकार ओपनर हैली मैथ्यूज को बनाया. हैली 43 रन बनाकर कैच आउट हुईं. फिलहाल, वेस्टइंडीज का स्कोर- 114/4 (18.2).
2⃣ wickets each for @SnehRana15 & Meghna Singh! 👏 👏#TeamIndia are on fire in Hamilton! 👍 👍 #CWC22 | #WIvIND
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/ZOIa3L288d pic.twitter.com/gfSjb9RP58
वेस्टइंडीज को तीसरा झटका 112 रन के स्कोर पर लगा. यहां मेघना सिंह ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए स्टेफनी टेलर को शिकार बनाया. रिचा घोष ने स्टेफनी का शानदार कैच लपका.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 100 रन पर पहला और फिर 108 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया. पहले स्नेह राणा ने डिएंड्रा डॉटिन (62 रन) को शिकार बनाया. इसके बाद मेघना सिंह ने कीसिया नाइट को कैच आउट कराया.
318 रन के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने अपनी पारी शुरू की. हैली मैथ्यूज और डिएंड्रा डॉटिन ने ओपनिंग में अच्छी शुरुआत दी. टीम इंडिया के लिए झूलन गोस्वामी ने 3 और मेघना ने 2 ओवर में कोई सफलता हासिल नहीं की. विंडीज टीम का स्कोर- 50/0 (5).
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए. ओपनर स्मृति मंधाना ने 119 बॉल पर 123 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत ने 107 बॉल पर 109 रन जड़े. वेस्टइंडीज के लिए अनीसा मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
1⃣0⃣9⃣ off 1⃣0⃣7⃣ balls with 1⃣0⃣ fours & 2⃣ sixes! 👍 👍
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
How good was that knock from the #TeamIndia vice-captain @ImHarmanpreet! 👏 👏 #CWC22 | #WIvIND
Follow the match ▶️ https://t.co/ZOIa3KL56d pic.twitter.com/1g0VvY5D4r
टीम इंडिया ने 313 रन पर अपना 7वां विकेट गंवा दिया. पूजा वस्त्रकार के बाद हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गईं. हरमन 107 बॉल पर 109 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. फिलहाल, टीम इंडिया का स्कोर- 315/7 (49).
भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. 290 के स्कोर पर एक रन लेने के चक्कर में रिचा घोष रन आउट हो गईं. वह 10 बॉल पर 5 रन ही बना कीं. फिलहाल, टीम इंडिया का स्कोर- 296/5 (47).
मौजूदा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने डबल धमाका किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ मंधाना के बाद हरमनप्रीत कौर ने भी शतक जड़ दिया है. उन्होंने 100 बॉल पर ही यह उपलब्धि हासिल की. वर्ल्ड कप इतिहास में हरमन का यह तीसरा शतक है.
Fourth ODI century for Harmanpreet Kaur 🔥#CWC22 pic.twitter.com/DJ3TpQNbvu
— ICC (@ICC) March 12, 2022
टीम इंडिया को 262 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. ओपनर स्मृति मंधाना 119 बॉल पर 123 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं. वह शमीला की बॉल पर कैच आउट हुईं. टीम इंडिया का स्कोर- 265/4 (43).
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने 108 बॉल पर सेंचुरी जमाई. मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के साथ 155 रन की पार्टनरशिप की. टीम इंडिया का स्कोर- 233/3 (40).
Smriti Mandhana brings up her fifth ODI 100! 🔥
— ICC (@ICC) March 12, 2022
A brilliant innings by the India opener 🙌#CWC22 pic.twitter.com/3oQBPQ9jEY
मंधाना के बाद टीम इंडिया की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप की. हरमन की यह लगातार दूसरी फिफ्टी है. फिलहाल, टीम इंडिया का स्कोर- 188/3 (34).
Consecutive half-centuries for Harmanpreet Kaur in #CWC22 👏 pic.twitter.com/zToOKKl6Rz
— ICC (@ICC) March 12, 2022
भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 70+ रन की पार्टनरशिप भी की. फिलहाल, टीम इंडिया का स्कोर- 150/3 (28).
Half-century for @mandhana_smriti! 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
The #TeamIndia left-hander brings up her second 5⃣0⃣ of the #CWC22 !👍 👍 #WIvIND
Follow the match ▶️ https://t.co/ZOIa3L288d pic.twitter.com/P5QaEk37LK
वेस्टइंडीज ने 78 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया. अनीसा मोहम्मद ने दीप्ति शर्मा को भी 15 रन पर शिकार बनाया. फिलहाल, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को दूसरा झटका 58 रन के स्कोर पर लगा. कप्तान मिताली राज 11 बॉल पर सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. हैली मैथ्यूज ने उन्हें कैच आउट कराया. फिलहाल, टीम इंडिया का स्कोर- 69/2 (12).
टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही, लेकिन उसने 49 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. युवा ओपनर यास्तिका भाटिया 21 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हो गईं. शकीरा सेलमन ने उन्हें अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया.
3⃣1⃣ Runs
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
2⃣1⃣ Balls
6⃣ Fours@YastikaBhatia departs but not before she provided #TeamIndia a cracking start. 👍 👍 #CWC22 | #WIvIND
Follow the match ▶️ https://t.co/ZOIa3L288d pic.twitter.com/1kLMz6ZwpB
टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतर चुकी है. टीम के लिए स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया ने ओपनिंग में कमान संभाली. वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर शमिला कॉनेल ने किया.
भारत की प्लेइंग-11:
स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकार, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़.
वेस्टइंडीज टीम की प्लेइंग-11
Deandra Dottin, Hayley Matthews, Kycia Knight, Stafanie Taylor(c), Shemaine Campbelle(w), Chedean Nation, Chinelle Henry, Aaliyah Alleyne, Shamilia Connell, Anisa Mohammed, Shakera Selman
ICC Women's WC. West Indies XI: D Dottin, H Matthews, K Knight, S Taylor (c), S Campbelle (wk), C Nation, C Henry, A Alleyne, A Mohammed, S Selman, S Connell https://t.co/ZOIa3KL56d #WIvIND #CWC22
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
इस मैच के लिए भारतीय और वेस्टइंडीज दोनों ही टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टीम इंडिया में युवा ओपनर यास्तिका भाटिया को एक और मौका दिया है. जबकि शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली.
महिलाओं के वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम और वेस्टइंडीज आमने-सामने है. टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.
🚨 Toss & Team News from Hamilton 🚨@M_Raj03 has won the toss & #TeamIndia have elected to bat against the West Indies.
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
India retain the same Playing XI from the last game.
Follow the match ▶️ https://t.co/ZOIa3L288d#CWC22 | #WIvIND pic.twitter.com/Mmxoep5lRa