भारतीय महिला टीम ने पांचवें और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान श्रीलंका को 51 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही उसने 5 मैचों की सीरीज 4-0 से जीती. भारत की जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारी खेली.
हरमनप्रीत ने 38 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए, हरमनप्रीत ने युवा जेमिमा रॉड्रिग्स (31 गेंदों पर 46 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. यह साझेदारी टूटने के बाद हालांकि भारतीय पारी बिखर गई और पूरी टीम 18.3 ओवरों में 156 रनों पर आउट हो गई.
India Women win the series 4-0!
Harmanpreet Kaur, bowlers star in 51-run win against Sri Lanka Women in the final T20I in Katunayake.#SLWvINDW REPORT 👇https://t.co/Irj97LKRTj pic.twitter.com/ogGFI29vvg
— ICC (@ICC) September 25, 2018
शशिकला सिरीवर्धने और इनोशी प्रियदर्शिनी ने तीन-तीन विकेट लेकर अपनी टीम को वापसी जरूर दिलाई, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए लक्ष्य काफी चुनौतीपूर्ण था. भारतीय गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और श्रीलंका की पूरी टीम को 17.4 ओवरों में 105 रनों पर ढेर कर दिया. श्रीलंका की तरफ से अनुष्का संजीवनी ने सर्वाधिक 29 रन बनाए.
लेग स्पिनर पूनम यादव भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए. आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (18 रन देकर 2) और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव (14 रन देकर 2) ने उनका अच्छा साथ दिया.