scorecardresearch
 

IND W vs NZ W, 4th ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला टीम की शर्मनाक हार, लेकिन ऋचा घोष ने रच दिया इतिहास

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. चौथे वनडे में कीवी टीम ने भारतीय टीम को 63 रनों के बड़े अंतर से हराया.

Advertisement
X
New Zealand W (Getty)
New Zealand W (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड ने भारत को 63 रनों से हराया
  • लगातार पांचवें मुकाबले में मिली भारत को हार

भारतीय टीम के लिए महिला विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड दौरा निराशाजनक साबित हो रहा है. एकमात्र टी-20 मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज में भी लगातार 4 मुकाबलों में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. चौथे वनडे में हार के बाद टीम इंडिया के सामने क्लीन स्वीप से बचने का संकट सामने खड़ा हो गया है. क्वींसटाउन में खेले गए चौथे वनडे में कीवी टीम ने भारतीय को 63 रनों से हरा दिया. 

Advertisement

बारिश से प्रभावित चौथा वनडे 20-20 ओवरों तक सीमित कर दिया गया. बारिश की वजह से पूरे 50 ओवरों का खेल नहीं हो पाया. भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, कीवी टीम के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले पूरी तरह से टी-20 के अंदाज में खेला और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे. न्यूजीलैंड को कप्तान सोफी डिवाइन (32) और सूजी बेट्स (41) ने तूफानी शुरुआत दिलाई. 

दोनो ओपनिंग बल्लेबाजों ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 53 रन जोड़कर पारी को एक बड़ी स्कोर की दिशा दे दी, जिसके बाद मध्यक्रम में एमी केर ने हाफ सेंचुरी जड़कर और एमी सैटर्थवैट (16 गेंदों में 32 रन) के साथ 4 ओवरों में लगभग 50 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर कर दिया. एमी केर ने 33 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की तूफानी पारी खेली. भारतीय टीम की तरफ राजेश्वरी गायकवाड़ (4 ओवर 26 रन 1 विकेट) के अलावा कोई भी गेंदबाज रन रोकने में कामयाब नहीं रही. 

Advertisement

भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप, ऋचा घोष ने रचा इतिहास

न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के सामने 20 ओवरों में 192 रनों का लक्ष्य रखा, इसके सामने भारतीय पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. भारतीय टीम ने अपने पहले 4 विकेट 19 रनों पर ही गंवा दिए. स्मृति मंधाना (13) के अलावा टॉप - 4 का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया शून्य पर पवेलियन वापस गईं वहीं, पूजा वस्त्राकर 4 रन बनाकर आउट हो गई. 

4 विकेट गिर जाने के बाद कप्तान मिताली राज (30) और ऋचा घोष (52) ने 8 ओवरों में 77 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला लेकिन निचला क्रम एक बार फिर धराशाई नजर आया. ऋचा घोष भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गई. ऋचा ने मात्र 26 गेंदों मे हाफ सेंचुरी जमाई. ऋचा ने पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. 

महिला ODI: सबसे कम गेंदों में अर्धशतक (भारतीय खिलाड़ी)

26 - ऋचा घोष (52) विरुद्ध न्यूजीलैंड (क्वींसटाउन) फरवरी 2022

29 - रुमेली धर (50) विरुद्ध श्रीलंका (कुरुनेगल) मई 2008

32 - वेदा कृष्णमूर्ति (70) विरुद्ध साउथ अफ्रीका (किंबरली) फरवरी 2018

Advertisement

33 - एस मेघना (61) विरुद्ध न्यूजीलैंड (क्वींसटाउन) फरवरी 2022

न्यूजीलैंड की तरफ से एमी केर और हाइली जानसेन ने 3-3 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम के आखिरी 4 विकेट 4 रन पर ही गिर गए. टीम इंडिया ने 7 गेंदों में ही आखिरी 4 विकेट गंवाकर 63 रनों से मुकाबले को हार गई. दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 24 फरवरी को खेला जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement