scorecardresearch
 

बांग्लादेश की PM हसीना बोलीं, अंपायरों के कारण जीता भारत

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की हार में खराब अंपायरिंग का मुद्दा अब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उठाया है. शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की टीम अंपायरों की वजह से हारी.

Advertisement
X
बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना
बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की हार में खराब अंपायरिंग का मुद्दा अब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उठाया है. शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की टीम अंपायरों की वजह से हारी.

Advertisement

पीएम शेख हसीना ने कहा कि पूरी दुनिया ने अंपायरों की गलती देखी. शेख हसीना से पहले आईसीसी के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने भी सवाल उठाये थे. हालांकि आईसीसी अध्यक्ष के बयान से खुद आईसीसी ने ही किनारा कर लिया था.

मेलबर्न में बांग्लादेशी निर्वासितों द्वारा राष्ट्रीय टीम के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हसीना ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन और खिलाड़ियों को फोन पर बधाई दी.

हसन ने फोन जब लाउडस्पीकर पर रखा तो हसीना ने कहा, 'अंपायर यदि गलत फैसले नहीं देते तो हम जीत जाते. ईंशाअल्लाह बांग्लादेश भविष्य में जीतेगा. बांग्लादेश एक दिन विश्व चैम्पियन बनेगा. उन्होंने विश्व कप में टीम के प्रदर्शन के लिये खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह लय कायम रहेगी.'

Advertisement
Advertisement