आईपीएल (IPL) से दूर चेतेश्वर पुजारा इसी महीने शुरू होने वाले काउंटी सीजन में हिस्सा लेने वाले हैं. लेकिन उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ा सकता है. वीजा मिलने में देरी की वजह से वह काउंटी चैम्पियनशिप के पहले मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हालांकि पुजारा को जल्द ही वीजा मिलने की उम्मीद है, जिससे वह अब अगले हफ्ते होने वाले काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबले में ससेक्स के लिए अपना डेब्यू करेंगे.
34 साल के पुजारा पिछले लंबे समय से बड़ी पारी खेलने के लिए जूझ रहे हैं, जिससे उन्हें भारतीय टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के केंद्रीय अनुबंध में भी उनका ‘ग्रेड’ कम कर दिया गया है.
इस हफ्ते टीम से जुड़ेंगे चेतेश्वर पुजारा
ससेक्स क्रिकेट की तरफ से चेतेश्वर पुजारा को नॉटिंघमशायर के खिलाफ पहले मुकाबले में खिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वीजा मिलने में देरी की वजह से टीम के साथ नहीं जुड़ पाए. काउंटी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है चेतेश्वर पुजारा अगले हफ्ते टीम के साथ जुड़ेंगे जिसके बाद वह ससेक्स के लिए अपना डेब्यू करेंगे. ससेक्स परफॉर्मेंस डायरेक्टर कीथ ग्रीनफील्ड ने पूरे मामले की जानकारी दी.
उन्होंने कहा, 'मौजूदा माहौल में विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करना काफी मुश्किल रहा है. हमने पुजारा के शुरुआती अनुबंध पर फिर से बातचीत की, ताकि वह अधिक काउंटी चैम्पियनशिप और रॉयल लंदन कप मुकाबलों के लिए वापस आ सकें और इस वजह से बाद में वीजा आवश्यकताओं में बदालाव करना पड़ा. हम उम्मीद कर रहे थे कि पुजारा पिछले सप्ताह तक हमारे साथ होंगे, लेकिन अब हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि वह इस सप्ताह हमारे साथ जुड़ जाएंगे.'
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ससेक्स के लिए 6 काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे. वह डर्बीशायर के खिलाफ 14 से 17 अप्रैल तक होने वाले काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबले से ससेक्स के लिए अपना डेब्यू करेंगे. काउंटी चैम्पियनशिप के अलावा चेतेश्वर पुजारा रॉयल लंदन कप वनडे में भी हिस्सा लेंगे.