क्रिकेट के मैदान पर फिरकी फेंकने वाले भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने शशिकला को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनाने के फैसले पर तंज कसा है. अश्विन ने ट्ववीट कर इस फैसले पर कटाक्ष किया.
रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर लिखा कि तमिलनाडु के युवाओं के लिए जल्द ही 234 नौकरियों के मौके आने वालें हैं. साफ तौर पर अश्विन का निशाना राज्य में हो रही राजनीतिक उठापटक को लेकर था. आपको बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा में कुल 234 सीटें हैं और अश्विन का इशारा उन विधानसभा सीटों की ओर ही था.
To all the youngsters in TN, 234 job opportunities to open up shortly.
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) February 6, 2017
गौरतलब है कि एआईएडीएमके महासचिव बनने के बाद जयललिता की करीबी रहीं शशिकला के लिए तमिलनाडु के सीएम की कुर्सी पर बैठना भी तय लग रहा है. रविवार को मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने सीएम पद छोड़ दिया और विधायक दल की बैठक में शशिकला को नेता चुन लिया गया. सूत्रों के मुताबिक शशिकला 9 फरवरी को राज्य के सीएम का पद संभाल सकतीं हैं लेकिन कई बड़ी चुनौतियां हैं जिनका सामना शशिकला को पार्टी के भीतर और राज्य की सियासत में करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें - शशिकला बनेंगी देश में सबसे 'रईस' मुख्यमंत्री