scorecardresearch
 

Ind Vs Pak T20 WC 2022: पेस बैटरी के आगे घुटनों पर आया पाकिस्तान, अर्शदीप-शमी-पंड्या ने ऐसे ढेर की 'बाबर आर्मी'

भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में रविवार को जबरदस्त मैच देखने को मिला. टीम इंडिया की दमदार बॉलिंग ने पाकिस्तान की हालत खराब कर दी और पाकिस्तानी बल्लेबाजी यहां पर पानी मांगती नज़र आई. पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 159 का स्कोर बनाया.

Advertisement
X
अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर
अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को मेलबर्न में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. भारत और पाकिस्तान की टीम एक लाख से ज्यादा लोगों के सामने सुपर-12 का मैच खेल रही थीं. इस मुकाबले में टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट ने कमाल कर दिया, अर्शदीप से लेकर हार्दिक पंड्या तक हर किसी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया. 

शुरुआत से ही टीम इंडिया ने इस मैच में पकड़ बनाए रखी, जिसकी नींव भारत के युवा बॉलर अर्शदीप सिंह ने रखी. अर्शदीप ने पाकिस्तान की सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आउट किया और यही पाकिस्तान की बल्लेबाजी यूनिट के फ्लॉप करने की नींव पड़ चुकी थी. क्योंकि इसके बाद पाकिस्तानी टीम उबर ही नहीं पाई.

अगर पाकिस्तानी टीम के स्कोरबोर्ड को देखें तो इफ्तिखार अहमद को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और भारतीय बॉलर्स की यहां पर बल्ले-बल्ले होती रही. पाकिस्तान ने अंत में इस मैच में 8 विकेट खोकर 159 रनों का स्कोर बनाया.

मेलबर्न में ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट-
1-1
बाबर आजम, 1.1 ओवर
2-15 मोहम्मद रिजवान, 3.6 ओवर
3-91 इफ्तिखार अहमद, 12.2 ओवर
4-96 शादाब खान, 13.2 ओवर
5-98 हैदर अली, 13.6 ओवर
6-115 मोहम्मद नवाज़, 15.5 ओवर
7-120 आसिफ अली, 16.4 ओवर 
8-151 शाहीन अफरीदी, 19.2 ओवर

Advertisement

भारत की ओर से किसने कितने विकेट लिए- 

अर्शदीप सिंह- 4 ओवर, 32 रन, 3 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 4 ओवर, 22 रन, 1 विकेट
मोहम्मद शमी- 4 ओवर, 25 रन, 1 विकेट
हार्दिक पंड्या- 4 ओवर, 30 रन, 3 विकेट

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, इफ्तिकार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह 

 

Advertisement
Advertisement