क्रिकेट दिग्गजों एक ऐसी तस्वीर जो आपको यादों के गलियारे में ले जाकर छोड़ देगी. इस फोटो में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील जोशी, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद जैसे तमाम दिग्गज एकसाथ नजर आ रहे हैं.
सौरव गांगुली नाम से एक फेसबुक पेज पर यह तस्वीर शेयर की गई है और इसे शेयर करते हुए लिखा गया है, 'Too many legends in one pic !!' इस तस्वीर में विक्रम राठौर भी नजर आ रहे हैं. फेसबुक पर यह तस्वीर वायरल हो गई है.