scorecardresearch
 

पिच पर थोड़ी घास की उम्मीद: बांगड़

बांगड़ ने कहा, ‘हमें अब पिच पर कुछ घास नजर आ रही है और अगर मैच शुरू होने पर पिच पर कुछ घास छोड़ दी जाएगी तो हमें हैरानी नहीं होगी. लेकिन यह देखना होगा कि कितनी घास छोड़ी जाएगी.

Advertisement
X
प्रेक्टिस के दौरान टीम के हेड कोच अनिल कुंबले
प्रेक्टिस के दौरान टीम के हेड कोच अनिल कुंबले

Advertisement

भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में विकेट पर कुछ घास छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ी धीमी और जीवंत दोनों की तरह की पिचों पर खेलने को तैयार हैं.

मैच में जब सिर्फ एक दिन का समय बचा है तब सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम की पिच आकषर्ण का केंद्र बन गई जिस पर ताजी घास के कुछ हिस्से नजर आ रहे हैं.

बांगड़ ने कहा, ‘हमें अब पिच पर कुछ घास नजर आ रही है और अगर मैच शुरू होने पर पिच पर कुछ घास छोड़ दी जाएगी तो हमें हैरानी नहीं होगी. लेकिन यह देखना होगा कि कितनी घास छोड़ी जाएगी. हम यह ध्यान में रखते हुए भी तैयारी कर रहे हैं कि घास वाली कुछ पिचें खेल आगे बढ़ने के साथ धीमी हो जाती हैं.

Advertisement

बांगड़ ने कहा कि 'हमें इसकी जानकारी है और हम इसी के अनुसार तैयारी कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि हमने काफी अच्छी तैयारी की है, बंगलुरू में शिविर में भी और यहां सेंट किट्स में दो अभ्यास मैचों में भी. मुझे याद नहीं कि पिछले दो-तीन साल में टेस्ट श्रृंखला के लिए तैयारी करने को हमें पिछली बार कब इतना समय मिला था.'

Advertisement
Advertisement