बंगलुरु टी-20 मैच में जीत के बाद सीरीज भी टीम इंडिया के नाम हो गई. इस सीरीज के हीरो रहे लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल जिन्हें तीसरे टी-20 में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला तो मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी यजुवेंद्र चहल को ही मिला.
सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम ने टीम होटल में जमकर जीत का जश्न मनाया. जीत के जश्न के इस वीडियो में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यजुवेंद्र चहल को पीछे पकड़ा है तो तभी युवराज सिंह उनका मुंह केक में घुसा दिया बाद में कप्तान विराट कोहली भी इसमें उनका साथ देते नजर आ रहे हैं.
Indian Team after the series Win.Cake Therapy On.@msdhoni @yuzi_chahal @imVkohli @mandeeps12 @YUVSTRONG12 @hardikpandya7 @BCCI #INDvENG pic.twitter.com/Oc9M4aEQdN
— Dhoni Raina ™ (@DhoniRaina73_FC) February 1, 2017
6 विकेट लेकर छा गए चहल
गौरतलब है कि बंगलुरु टी-20 में यजुवेंद्र चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे. चहल अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में एक पारी में 5 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. वहीं श्रीलंकाई गेंदबाज अंजता मेंडिस के बाद चहल दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में एक पारी में 6 विकेट लिए हैं.
युवराज ने गोद में उठाकर पूछा- कैसा लगा? चहल बोले- DDLJ की याद आ गई