scorecardresearch
 

देखें, टी-शर्ट के लिए टीम इंडिया में क्यों हो गई छीनाझपटी

विराट ब्रिगेड केपटाउन की हार को भूलते हुए 13 जनवरी से शुरू से हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए खुद को तैयार करने में जुट गई है.

Advertisement
X
वॉर्म-अप सेशन
वॉर्म-अप सेशन

Advertisement

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को न सिर्फ नेट पर अभ्यास किया, बल्कि सामूहिक वॉर्म-अप सेशन में भी भाग लिया. विराट ब्रिगेड केपटाउन की हार को भूलते हुए 13 जनवरी से शुरू से हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए खुद को तैयार करने में जुट गई है.

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में फिटनेस ट्रेनर शंकर बसु ने एक ऐसा सेशन कराया, जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की. इस दौरान टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के अलावा असिस्टेंट कोच संजय बांगड़ भी मौजूद रहे.

दरअसल, इस दिलचस्प वॉर्म-अप सेशन में सभी खिलाड़ियों ने पीली-लाल टी शर्ट अपनी पैंट के पीछे लगा रखी थी. शंकर बसु के सीटी बजाते ही सभी एक-दूसरे से उन टी-शर्ट्स को झपटने में लग गए. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने ज्यादा टी-शर्ट्स झटकी.

Advertisement

देखिए वीडियो-

टीम इंडिया के प्रैक्टिश सेशन के दौरान बल्लेबाजों ने नेट पर अपने हाथ खोले. साथ ही रविचंद्रन अश्विन स्पिन की जगह तेज गेंदबाजी करते हुए देखे गए.

इससे पहले केपटाउन में दौरे का पहला टेस्ट 72 रनों से हारने के एक दिन बाद ही टीम इंडिया प्रबंधन ने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन (वैकल्पिक अभ्यास सत्र) कराया. उस अभ्यास सत्र की खास बात यह रही कि इसमें वो खिलाड़ी शामिल नहीं हुए, जो पहले टेस्ट में खेले थे.

Advertisement
Advertisement