scorecardresearch
 

2 वर्ल्ड कप, दो T20 वर्ल्ड कप और 3 चैम्पियंस ट्रॉफी... अब तक भारत ने अपने नाम किए सात ICC खिताब

कुल ICC खिताबों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम रही है, जिसने छह बार वनडे वर्ल्ड कप (1987, 1999, 2003, 2007, 2015, 2023), एक बार टी20 वर्ल्ड कप (2021), दो बार चैम्पियंस ट्रॉफी (2006, 2009) और एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप (2021-23) जीती है. इससे उसका कुल आईसीसी ट्रॉफी काउंट 10 हो जाता है. भारत लंबे समय से विश्व क्रिकेट की प्रमुख टीमों में से एक रहा है.

Advertisement
X
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की

भारत ने रविवार को न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने अपना सातवां आईसीसी खिताब हासिल किया और इस आठ टीमों वाले टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. भारत लंबे समय से विश्व क्रिकेट की प्रमुख टीमों में से एक रहा है और लगातार नॉकआउट चरणों में पहुंचता रहा है. भारतीय टीम 2003 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी और 2019-21 व 2021-23 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक पहुंच चुकी है.

Advertisement

यदि कुल आईसीसी खिताबों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम रही है, जिसने छह बार वनडे वर्ल्ड कप (1987, 1999, 2003, 2007, 2015, 2023), एक बार टी20 वर्ल्ड कप (2021), दो बार चैम्पियंस ट्रॉफी (2006, 2009) और एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप (2021-23) जीती है. इससे उसका कुल आईसीसी ट्रॉफी काउंट 10 हो जाता है.

भारत के ICC टूर्नामेंट में अब तक के खिताब:

1983 वनडे वर्ल्ड कप: कपिल देव की अगुआई में भारत ने पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता और वेस्टइंडीज को हराकर क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिखा.

2002 चैम्पियंस ट्रॉफी (श्रीलंका के साथ साझा): सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन लगातार बारिश के कारण फाइनल श्रीलंका के साथ साझा करना पड़ा और ट्रॉफी दोनों टीमों को शेयर करनी पड़ी.

2007 टी20 वर्ल्ड कप: महेंद्र सिंह धोनी की युवा कप्तानी में भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता और पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया.

Advertisement

2011 वनडे वर्ल्ड कप: धोनी के नेतृत्व में भारत ने 28 साल बाद श्रीलंका को हराकर दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता. इस जीत में सचिन तेंदुलकर के लिए टीम का समर्पण दिखा.

2013 चैम्पियंस ट्रॉफी: धोनी के नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड को पांच रनों से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

2024 टी20 वर्ल्ड कप: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 करियर के अंतिम पड़ाव पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता.

2025 चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराकर सातवां आईसीसी खिताब अपने नाम किया, जिससे उनका विश्व क्रिकेट में दबदबा और मजबूत हुआ.

अब तक चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

साल विनर नतीजा
1998 साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया
2000 न्यूजीलैंड भारत को 4 विकेट से हराया
2002 भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता मैच बेनतीजा रहा
2004 वेस्टइंडीज इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया
2006 ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया
2009 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
2013 भारत इंग्लैंड को 5 रनों से हराया
2017 पाकिस्तान भारत को 180 रनों से हराया
2025 भारत न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास

खास बात यह भी रही है कि भारतीय टीम ने यह खिताब अजेय रहते हुए जीता है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. इस फाइनल जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया है. फाइनल जीतते ही टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 3 बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी का 9वां सीजन खेला गया. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है, जिसने 2 बार खिताब जीते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement