पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी आजकल सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने से काफी चर्चा में हैं. अभी हाल ही में अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर करने पर शमी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.
अब एक बार फिर मोहम्मद शमी सोशल मीडिया के निशाने पर आए हैं. दरअसल मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर सुरक्षाटीम के एक कुत्ते के साथ फोटो डाली थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें गैर इस्लामी घोषित कर दिया और उन्हें बुरा-भला कहने लगे.
इससे पहले भी यह भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किया जा चुका है. सबसे पहले अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फोटो डालने पर वह लोगों के निशाने पर आ गए थे. लोगों ने कहा था कि शमी को अपनी पत्नी को इस प्रकार के कपड़े नहीं पहनाने चाहिए.
हालांकि मोहम्मद शमी इस विरोध के बावजूद भी बैकफुट पर नहीं आए और अपने आलोचकों को जवाब देते हुए उन्होंने नए साल के मौके पर एक और फोटो पोस्ट कर डाली.
गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी सूर्य नमस्कार करते हुए की फोटो डालने के कारण सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ चुके हैं.
In all 4pics,I had Allah in my heart.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 31, 2016
Cant understand what doing any exercise,
Surya Namaskar or Gym has to do with religion.It benefits ALL pic.twitter.com/exq5pUclvu