scorecardresearch
 

अब कुत्ते के साथ फोटो डालने पर लोगों के निशाने पर मोहम्मद शमी...

अब एक बार फिर मोहम्मद शमी सोशल मीडिया के निशाने पर आए हैं. दरअसल मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर सुरक्षाटीम के एक कुत्ते के साथ फोटो डाली थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें गैर इस्लामी घोषित कर दिया और उन्हें बुरा-भला कहने लगे.

Advertisement
X
सोशल मीडिया के निशाने पर शमी
सोशल मीडिया के निशाने पर शमी

Advertisement

पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी आजकल सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने से काफी चर्चा में हैं. अभी हाल ही में अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर करने पर शमी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.

अब एक बार फिर मोहम्मद शमी सोशल मीडिया के निशाने पर आए हैं. दरअसल मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर सुरक्षाटीम के एक कुत्ते के साथ फोटो डाली थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें गैर इस्लामी घोषित कर दिया और उन्हें बुरा-भला कहने लगे.

इससे पहले भी यह भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किया जा चुका है. सबसे पहले अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फोटो डालने पर वह लोगों के निशाने पर आ गए थे. लोगों ने कहा था कि शमी को अपनी पत्नी को इस प्रकार के कपड़े नहीं पहनाने चाहिए.

Advertisement

हालांकि मोहम्मद शमी इस विरोध के बावजूद भी बैकफुट पर नहीं आए और अपने आलोचकों को जवाब देते हुए उन्होंने नए साल के मौके पर एक और फोटो पोस्ट कर डाली.

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी सूर्य नमस्कार करते हुए की फोटो डालने के कारण सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement