भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, मोहम्मद कैफ क्रिसमस पर बधाई देकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. कैफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैमिली के साथ क्रिसमस मनाते हुए एक फोटो शेयर की थी. लेकिन, कट्टरपथिंयों को यह पसंद नहीं आया.
इस फोटो में कैफ अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ क्रिसमस मनाते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने कैप्शन में 'मेरी क्रिसमस' कहकर खूबसूरत संदेश दिया है, लेकिन लोगों ने उन्हें उल्टा धर्म का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया.
Merry Christmas ! May there be love and peace. pic.twitter.com/DnZ2g7VTno
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 25, 2017
एक ट्रोलर ने लिखा, 'एक मुसलमान हो कर क्रिसमस मनाते हुए शर्म नहीं आती आपको. थोड़ा तो खुदा से खौफ खाओ कैफ भाई.' जबकि एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, '100000 लानत.'
ikk musalman ho k chrismas manatee huwe sharamm nhi ati apko????? thodaa too khuda se khauff khao kaif bhaiii
— Rahim Sheikh (@SheikhRahim_) December 25, 2017
100000 laanat
— FARHAT ABBAS (@FarhatAbbaspak) December 25, 2017
वहीं, एक और यूजर लिखता है, 'भाईजान मेरा दिल दुख गया ये पोस्ट देखकर डिलीट करिए और ये त्यौहार हम मुसलमानों का नहीं है, इसकी मुबारकबाद देना भी गुनाह है.'
Bhaijaan mera dil dukh gaya ye post dekhkar delete kariye Aur ye tyohar hum musalmano ka nahi hai iski mubarakh baat bhi dena gunaah e kabira hai
— MOHAMMAD Aftab Alam (@AftabAl79667292) December 25, 2017
इससे पहले कैफ अपने बच्चे के साथ शतरंज खेलने के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं. लोगों ने उन पर कमेंट करते हुए लिखा शतरंज खेलना इस्लाम में हराम है.