scorecardresearch
 

Prithvi Shaw Nidhhi Tapadiaa: पृथ्वी शॉ के साथ कौन है ये मिस्ट्री गर्ल निधि तपाड़िया? जानिए क्या है इन दोनों का रिश्ता

भारतीट क्रिकेट टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लड़की के साथ वाली अपनी फोटो शेयर कर तहलका मचा दिया. फोटो वायरल होते ही यह लड़की एक मिट्री गर्ल बन गई और लोग इनके बारे में जानने के लिए आतुर हो गए. अब इस राज से पर्दा उठ गया है. पृथ्वी शॉ ने खुद ही अपनी फोटो में बताया है कि यह लड़की कौन है...

Advertisement
X
Prithvi Shaw and Nidhhi Tapadiaa (Instagram)
Prithvi Shaw and Nidhhi Tapadiaa (Instagram)

Prithvi Shaw Nidhhi Tapadiaa: भारतीट क्रिकेट टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं. मगर वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक लड़की के साथ वाली अपनी फोटो शेयर कर तहलका मचा दिया.

Advertisement

फोटो शेयर होते ही, तुरंत वायरल हो गई और फैन्स इसको लेकर कई तरह के कयास लगाने लगे. फोटो वायरल होते ही यह लड़की एक मिट्री गर्ल बन गई और लोग इनके बारे में जानने के लिए आतुर हो गए. यह सस्पेंस तब ज्यादा बढ़ गया, जब पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए क्रेडिट इसी मिस्ट्री गर्ल को दिया. इसके साथ ही उन्होंने दिल वाली इमोजी भी डाली.

पृथ्वी शॉ की गरबा टीचर है मिस्ट्री गर्ल

अफवाहों का दौर यहां तक चला कि लोगों ने इस लड़की को पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड तक बता दिया. लोग कयास लगाने लगे कि पृथ्वी शॉ इस ग्लैमरस गर्ल को डेट कर रहे हैं. हालांकि इन सभी बातों का जवाब तो स्पष्ट रूप से नहीं मिल सका है, लेकिन पृथ्वी शॉ ने अपनी पोस्ट में क्लियर कर दिया था कि यह उनकी गरबा टीचर रही है.

Advertisement

मिस्ट्री गर्ल का नाम निधि तपाड़िया है

पृथ्वी शॉ को गरबा सिखाने वाली लड़की का नाम निधि तपाड़िया है. पृथ्वी शॉ ने निधि के साथ जिस फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'मुझे गरबा स्टेप्स सिखाने के लिए धन्यवाद.' फोटो में पृथ्वी शॉ और निधि के साथ माता की तस्वीर भी नजर आ रही है और दोनों हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं.

prithvi shaw nidhi

टीवी शो CID में भी निधि ने काम किया

निधि तपाड़िया भी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या भी एक लाख से ज्यादा है. निधि एक मॉडल भी हैं और उन्होंने कई बड़े विज्ञापनों में काम भी किया है. इसके अलावा टीवी शो CID में भी निधि ने काम किया है. 

मॉडल निधि तपाड़िया कई वीडियो एलबम में नजर आ चुकी हैं. उनका पहला गाना 'जट्टा कोका' था, जिसे प्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला ने गाया था. निधि यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने टोनी कक्कड़ के साथ भी गाने में परफॉर्मेंस दी है. निधि हाल ही में टोनी कक्कड़ के वीडियो गाने 'किस यू' में नजर आई थीं.

 

Advertisement
Advertisement