scorecardresearch
 

Ind Vs Ban, Under-19 WC: बांग्लादेश के खिलाफ कहर बनकर टूटे रवि कुमार, पावरप्ले में झटके 3 विकेट

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से एक नया स्टार युवा प्लेयर सामने आया है. यह प्लेयर तेज गेंदबाज रवि कुमार हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर लीग क्वार्टरफाइनल-2 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की...

Advertisement
X
Indian Cricketer Ravi Kumar (Twitter)
Indian Cricketer Ravi Kumar (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जारी
  • टीम इंडिया का बांग्लादेश से मुकाबला
  • रवि कुमार ने की शानदार गेंदबाजी

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से एक नया स्टार युवा प्लेयर सामने आया है. यह प्लेयर तेज गेंदबाज रवि कुमार हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर लीग क्वार्टरफाइनल-2 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पावरप्ले में ही टॉप-3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश टीम को ढहा दिया.

Advertisement

इन झटकों के बाद बांग्लादेश टीम उभर नहीं सकी. शुरुआती तीन विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश टीम का हाल यह हुआ कि उसने 24 ओवर में ही 60 रन पर 7 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया. बांग्लादेश के बल्लेबाजों में से कोई भी क्रीज पर पैर नहीं जमा सका.

5 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट झटके

दरअसल, मैच में भारतीय टीम के कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बॉलर्स ने कप्तान का यह फैसला सही साबित किया और उन्होंने 14 रन पर ही बांग्लादेश के टॉप-3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. तीनों विकेट रवि कुमार ने लिए. पावरप्ले में रवि कुमार ने 5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 5 रन देकर 3 शिकार किए. इस दौरान एक ओवर मेडन भी किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

रवि कुमार ने पारी के दुसरे और अपने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर महफिजुल इस्लाम (2) को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद पारी के छठे और अपने दूसरे ओवर में इफ्तखेर हुसैन (1) को शिकार बनाया. बांग्लादेश टीम 14 रन ही बना सकी थी कि 8वें ओवर में रवि ने तीसरा झटका दिया. उन्होंने अपने चौथे ओवर में प्रंतिक नवरोस नाबिल (7) को कैच आउट कराया. 

Advertisement

टीम इंडिया के लिए लेफ्ट-ऑर्म गेंदबाजी की दस्तक

भारतीय युवा बेंच में अब एक और स्टार युवा लेफ्ट-ऑर्म तेज गेंदबाज शामिल हो गया है. भारतीय टीम में जहीर खान, आशीष नेहरा, इरफान पठान, आरपी सिंह के बाद बेहद ही कम लेफ्ट-आर्म गेंदबाजों ने दस्तक दी है. हाल ही में खलील अहमद और टी नटराजन ने भारतीय टीम में दस्तक दी, लेकिन वे भी अब तक रेगुलर गेंदबाज नहीं बन सके हैं. टीम इंडिया को अब भी बेहतरीन लेफ्ट-ऑर्म तेज गेंदबाज की तलाश है, जो टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सके.

 

Advertisement
Advertisement