scorecardresearch
 

Indian Cricketer Ravikant Shukla: IPL प्लेयर रविकांत शुक्ला के साथ 71 लाख रुपये की ठगी, अब मिल रही है जान से मारने की धमकी

स्टार क्रिकेटर रविकांत शुक्ला को IPL 2009 के सीजन में पंजाब टीम ने खरीदा था. आईपीएल प्लेयर रहे रविकांत ने अंडर19 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की कप्तानी की थी. इस टीम में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा भी साथ खेले थे. रविकांत ने बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है...

Advertisement
X
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2006 के दौरान भारतीय कप्तान रहे रविकांत शुक्ला और पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद. (Getty))
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2006 के दौरान भारतीय कप्तान रहे रविकांत शुक्ला और पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद. (Getty))

Indian Cricketer Ravikant Shukla: भारत घरेलू क्रिकेटर रविकांत शुक्ला इन दिनों ठगी का शिकार हुए हैं. उनके साथ करीब 71 लाख रुपये की ठगी की गई है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब टीम के सदस्य रहे रविकांत शुक्ला ने याजदान बिल्डर पर यह ठगी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

क्रिकेटर रविकांत शुक्ला ने याजदान बिल्डर के खिलाफ ठगी का आरोप लगाते हुए हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि याजदान बिल्डर ने LDA के नियमानुसार एक अपार्टमेंट बनाकर दिया था. 

परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली

मगर बाद में पता चला कि यह अपार्टमेंट अवैध जमीन पर गैरकानूनी तरीके से बना था. यही वजह थी कि LDA ने दिसंबर में गैरकानूनी बताते हुए अपार्टमेंट को ध्वस्त कर दिया. अब क्रिकेटर रविकांत शुक्ला याजदान बिल्डर से अपने 71 लाख रुपये वापस मांग रहे हैं, तो उन्हें परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसकी शिकायत क्रिकेटर ने पुलिस में की है. पुलिस ने मामले में जांच भी शुरू कर दी है.

रविकांत की कप्तानी में खेल चुके हैं रोहित और जडेजा

Advertisement

बता दें कि रविकांत शुक्ला ने 2006 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था. जब उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की थी. उस टीम में मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा और पीयूष चावला भी खेले थे. यानी अंडर-19 वर्ल्ड कप में रोहित और जडेजा जैसे स्टार प्लेयर रविकांत की कप्तानी में खेल चुके हैं.

रविकांत ने दो फ्लैट बुक कराए थे

35 साल के रविकांत मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली के निवासी हैं. प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के मुताबिक रविकांत इस समय लखनऊ में हजरतगंज के डालीबाग इलाके में बटलर रोड स्थित केके अपार्टमेंट में रहते हैं. उन्होंने हजरतगंज थाने में तहरीर दी.

शिकायत में कहा है कि उन्होंने याजदान बिल्डर के प्राग नारायण रोड अलाया हेरिटेज अपार्टमेंट में दो फ्लैट बुक कराए थे. रविकांत का आरोप है कि 7 लोगों ने उन्हें धोखा देकर 71 लाख रुपये ठग लिए. रविकांत शुक्ला को IPL 2009 के सीजन में पंजाब टीम ने खरीदा था. हालांकि उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

 

Advertisement
Advertisement