भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा बेटे के पिता बन गए हैं और उन्होंने अपनी इसी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया है. पिता बनने के बाद रोबिन उथप्पा ने अपनी वाइफ शीतल और बच्चे के साथ तस्वीर शेयर की है. आपको बता दें कि रोबिन उथप्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से भी हमेशा जुड़े रहते हैं. इसीलिए वह अपने आप को रोक नहीं पाए और फैंस के सामने अपने पिता बनने की खुशी जाहिर कर दी.
Our bundle of joy has arrived!! NEALE NOLAN UTHAPPA😊 thank you for all the love and support!! #whentwobecomethree #batmenandjoker pic.twitter.com/4FwRbzfj7Y
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) October 11, 2017
मंगलवार 10 अक्टूबर को रोबिन उथप्पा की वाइफ शीतल ने बेंगलुरु के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. रोबिन उथप्पा और शीतल ने पिछले साल मार्च 2016 में ही शादी की थी. उनकी वाइफ शीतल एक टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. शादी से पहले रोबिन उथप्पा शीतल के साथ 7 साल तक रिलेशनलशिप में थे और दोनों एक दूसरे की डेट भी कर चुके हैं.
आपको बता दें कि रोबिन उथप्पा फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा तो नहीं है, लेकिन आईपीएल में केकेआर टीम के लिए वह अहम खिलाड़ी हैं. उथप्पा ने केकेआर के लिए ओपनर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रोबिन उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 अर्धशतकों की मदद से 934 रन बनाए हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के लिए उन्होंने 13 टी-20 मैचों में 249 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल हैं. वनडे में उन्होंने विकेट के पीछे 21 शिकार किए हैं वहीं टी-20 में 2 शिकार किया है.