महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहे सुरैश रैना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद रैना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि वो भी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, खेलते रहेंगे IPL
अपने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ ही सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ ही सुरैश रैना ने लिखा, 'माही आपके साथ खेलना अच्छा था. पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं. थैंक यू इंडिया. जय हिन्द!'
View this post on Instagram
बता दें कि सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम में मध्यक्रम की बल्लेबाजी क्रम में भूमिका निभाते आए हैं. हालांकि अब सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वहीं सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. महेंद्र सिंह धोनी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं.
सचिन तेंदुलकर ने सुरेश रैना के संन्यास लेने के बाद उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.
Congratulations, Suresh on a wonderful career playing 🏏 for India.
Still remember our partnership & on-field conversations during your debut Test!
Wish you all the very best for your future endeavours. pic.twitter.com/kyhczi2juE
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020
महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के रिटायरमेंट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों पूर्व क्रिकेटर गले लगते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Date: Independence Day
Time: Sunset at the southernmost tip of India
Place: Chepauk, their Anbuden#73Forever #Thala #ChinnaThala 🦁🦁 pic.twitter.com/mnExWIfuyf
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 15, 2020
यह भी पढ़ें: क्रिकेट की दुनिया का 'कैप्टन कूल', टैलेंट ऐसा कि तोड़ना पड़ा था 'रूल'
वहीं इरफान पठाने ने भी सुरैश रैना के रिटायरमेंट के बाद अपना भावनाएं व्यक्त की है.
A great fielder,brilliant aggressive batsman and a true friend @ImRaina well done on your career for our country. Wish you all the luck for your future #rainaretires pic.twitter.com/ZJJxImWS4X
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 15, 2020
विराट कोहली ने भी अपने अंदाज में सुरेश रैना को भविष्य के लिए बधाई दी है.
Congratulations on a top career Bhavesh. Goodluck with everything ahead 😊👍 @ImRaina
— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2020
क्रिकेट करियर
अपने क्रिकेट करियर में सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक के साथ 768 रन बनाए है. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 226 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इनमें रैना के नाम 5 शतक दर्ज है. रैना ने ओडीआई क्रिकेट में 5615 रन बनाए हैं. इसके अलावा रैना ने 78 टी-20 मुकाबलों में भारत के लिए 1604 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक भी शामिल है.