टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के दमदार बल्लेबाज सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दस साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह अपने कैरियर की अभी तक की प्रगति से खुश हैं.
श्रीलंका के खिलाफ किया था डेब्यू
आपको बता दें कि रैना ने 30 जुलाई 2005 में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में हुए वनडे के जरिये इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था. इस बारे में रैना ने कहा, इंटरनेशनल क्रिकेट में दस साल का सफर काफी रोमांचक रहा. मैं अपने परिवार, बीसीसीआई, चयनकर्ताओं, दोस्तों और प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं. मैं अपने कैरियर की अब तक की प्रगति से खुश हूं और भारत की जीत के लिये सतत प्रयास करता रहूंगा.'
बना चुके हैं पांच हजार से ज्यादा वनडे रन
28 साल के रैना ने अभी तक खेले 218 वनडे में 5500 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 35 हाफ सेंचुरी और पांच सेंचुरी लगाई है. रैना ने अभी तक दो बार वर्ल्ड कप में खेला है जिसमें उन्होंने 358 रन बनाए हैं. वह 18 टेस्ट और 44 टी20 मैच भी खेल चुके हैं.
इनपुट: भाषा