scorecardresearch
 

Wriddhiman Saha, Journalist: ऋद्धिमान साहा के सपोर्ट में आया भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन, कहा- सीमारेखा पार नहीं करनी चाहिए

भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और पत्रकार विवाद में पत्रकार के खिलाफ BCCI से कड़े एक्शन की मांग की है ICA ने BCCI से BCCI इवेंट्स में पत्रकार की मान्यता रद्द करने की भी मांग की है.

Advertisement
X
Wriddhiman Saha (Getty)
Wriddhiman Saha (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ICA साहा के समर्थन में उतरा
  • ICA ने जारी किया बयान
  • 'पत्रकार को मिले कड़ी सजा'

भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) ने 'पत्रकार' विवाद में भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के पक्ष में अपना बयान जारी किया है. ऋद्धिमान साहा को इंटरव्यू न देने पर एक पत्रकार ने धमकी दी थी, जिसके बाद साहा ने ट्विटर पर उस पत्रकार के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया. ऋद्धिमान साहा के पक्ष में कई पूर्व क्रिकेटर्स भी मैदान में उतरे. रवि शास्त्री से लेकर कई खिलाड़ियों ने बोर्ड से पत्रकार के खिलाफ एक्शन की मांग की है. 

Advertisement

ICA ने की कड़े एक्शन की मांग

पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने साहा के पक्ष में अपना बयान जारी किया है. ICA ने अपने बयान में पत्रकार की BCCI इवेंट्स में भाग लेने पर रोक लगाने की भी मांग की है.

ICA ने अपने बयान में लिखा, 'भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को एक पत्रकार दिए गए धमकी भरे संदेश की कठोरतम शब्दों में आलोचना करता है और हम बोर्ड द्वारा जांच का निर्णय लेने का स्वागत करते हैं. ICA बोर्ड से पत्रकार के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग करती है.' 

इसके साथ ही ICA ने BCCI इवेंट्स में पत्रकार की मान्यता को खत्म करने की भी मांग की है. ICA ने अपने बयान में लिखा, 'हम इस बात को समझते हैं कि हमारे खेल और खिलाड़ियों के लिए मीडिया एक अहम रोल अदा करता है लेकिन इन सभी के साथ एक सीमारेखा है जिसे कभी पार नहीं करना चाहिए. ऋद्धिमान साहा के साथ जो भी हुआ वह पूरी तरह से स्वीकार योग्य नहीं है. ऐसे में सभी संस्थानों से भी अनुरोध करता है कि वह सुनिश्चित करें कि ऐसा आगे कभी न हो.' 

Advertisement

ICA के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा, 'ICA का उद्देश्य हमारे क्रिकेटर्स के कल्याण के लिए काम करने का है और हम किसी से भी इस तरह के व्यवहार की अपेक्षा नहीं करते हैं पत्रकार हो या कोई और.' अशोक मल्होत्रा ने भी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा से गुजारिश की है वह सभी उनके साथ हैं और वह पत्रकार का नाम पब्लिक डोमेन में लेकर आएं. 

श्रीलंका के खिलाफ साहा को जगह को नहीं मिली है और उन्होंने मंगलवार को एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान साफ किया की वह किसी का भी नाम नहीं लेंगे और उनका उद्देश्य किसी के भी करियर को खराब करना नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement