भारत के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेटरों के फीमेल वर्जन का फोटो शेयर किया है. युवी की इस पोस्ट पर क्रिकेट फैंस और पूर्व खिलाड़ियों ने जमकर मजे लिए हैं.
भारतीय क्रिकेटरों की फोटो को जेंडर स्वैप करने के बाद युवराज सिंह ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. युवराज सिंह ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'इनमें से किसे आप अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर सेलेक्ट करोगे.'
'भारत के खिलाफ MCG की जगह अन्य स्थान पर हो सकता है बॉक्सिंग डे टेस्ट'
इस तस्वीर में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, केएल राहुल, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह फीमेल वर्जन में दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
AdvertisementWho will you select as your 👯♀️ girlfriend’? 🤔🤣 I will reply tomorrow 🤪
इससे पहले युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा की फोटो का फीमेल वर्जन बनाया. चहल ने लिखा था, 'रोहित शर्मा भइया आप बहुत क्यूट लग रहे हैं.'
अधिकतर लोगों को भुवनेश्वर कुमार का फीमेल वर्जन बहुत खूबसूरत लगा. लोगों ने भुवनेश्वर कुमार का नाम बदलकर भुवनेश्वरी कर दिया. मजे की बात ये रही कि भुवनेश्वर कुमार खुद अपना फीमेल वर्जन देखकर उसके दीवाने हो गए. भुवनेश्वर कुमार ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं भी भुवी को चुनता हूं.'