कोरोना के नए और सबसे घातक वैरिएंट ओमिक्रोन का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ. अब इसी देश में खतरे के बीच टीम इंडिया टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए पहुंच चुकी है. ऐसे में फैंस के बीच यही सवाल गूंज रहे हैं कि यदि साउथ अफ्रीका में ओमिक्रोन के मामलों में विस्फोटक तेजी हुई और बॉर्डर बंद करने की नौबत आई तो टीम इंडिया का क्या होगा. क्या भारतीय खिलाड़ी घर वापसी कर सकेंगे?
इन सभी सवालों का जवाब साउथ अफ्रीकन क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने ही दिया है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के लिए यह सीरीज आर्थिक रूप से काफी जरूरी है. इस कारण अफ्रीकी सरकार ने टीम इंडिया की सुरक्षा के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं.
जरूरत पड़ने पर अस्पताल में बेड उपलब्ध कराया जाएगा
CSA के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. शुएब मांजरा ने कहा कि यदि किसी भी कारण से सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को अस्पताल में बेड की जरूरत पड़ी तो उन्हें गारंटी से उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए हमने कुछ अस्पतालों से भी बात की है. बता दें कि मांजरा ने ही भारतीय खिलाड़ियों को सीरीज से पहले बूस्टर डोज की पेशकश भी की थी.
बॉर्डर बंद हुई तब भी टीम इंडिया की वापसी कराएंगे
मांजरा ने कहा कि टीम इंडिया को वापस भेजने की नौबत आई और उस समय यदि बॉर्डर बंद कर गई हों, तब भी भारतीय टीम को वापस भेजने की अनुमति दी जाएगी. यह गारंटी साउथ अफ्रीकी सरकार ने दी है. हालांकि मांजरा ने कहा कि हमारी सरकार ने तो भारतीय टीम को भेजने की हरी झंडी दे दी है, लेकिन भारत सरकार उन्हें वापस आने देगी या नहीं, यह अभी क्लियर नहीं है.
टीम इंडिया कभी भी सीरीज छोड़ सकती है
डॉ. शुएब मांजरा ने कहा कि साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया की सुरक्षा को लेकर हमने अपनी तरफ से हर तरह के सुरक्षा इंतजाम किए हैं. यदि टीम इंडिया को कभी भी असुरक्षा लगती है और उन्हें लौटने का मन करता है, तो वे अपनी मर्जी के मुताबिक फैसला ले सकते हैं. इसमें कोई बंदिश नहीं होगी. बता दें कि भारतीय टीम को 26 दिसंबर से 3 टेस्ट की सीरीज खेलना है. इसके बाद 19 जनवरी से 3 वनडे की सीरीज होगी.